10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी : देवरिया में प्रधानाचार्य पर छात्रा से दुष्कर्म का मुकदमा

देवरिया :यूपीमें देवरिया जिलेके गौरीबाजार क्षेत्र में एक निजी काॅलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ एक छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने बताया कि गौरीबाजार थाना क्षेत्र में सेवाश्रम शिक्षा समिति इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार यादव पर आरोप है कि उन्होंने रविवार की शाम […]

देवरिया :यूपीमें देवरिया जिलेके गौरीबाजार क्षेत्र में एक निजी काॅलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ एक छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने बताया कि गौरीबाजार थाना क्षेत्र में सेवाश्रम शिक्षा समिति इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार यादव पर आरोप है कि उन्होंने रविवार की शाम 10वीं की 15 वर्षीय छात्रा को प्रैक्टिकल की कापी लिखने के बहाने कालेज बुलाया था. छात्रा अपने बड़े भाई के साथ काॅलेज पर पहुंची. थोड़ी देर बाद प्रधानाचार्य ने फोटो काफी कराने के बहाने छात्रा के भाई को बाहर भेज दिया था.

छात्रा का आरोप है कि भाई के जाने के बाद प्रधानाचार्य ने धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया. बाद में भाई के साथ घर पहुंची छात्रा ने परिजन को आप बीती बतायी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने काॅलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें… साॅफ्टवेयर इंजीनियर ने मंगेतर से किया दुष्कर्म, युवती ने खाया जहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें