Loading election data...

यूपी में पकड़े गये 11 संदिग्ध नेपाली जमाती

कुशीनगर : कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाने के मधुरिया चौकी की पुलिस ने बुधवार की सुबह जोकवा बाजार से होकर गुजर रहे 11 संदिग्ध नेपाली जमातियों को हिरासत में लिया. पांच मार्च को जमाती सोनौली सीमा पार कर भारत में प्रवेश किये थे. सात मार्च को खड्डा थानाक्षेत्र के खैरी गांव स्थित मस्जिद में इस्तमा […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 1:30 AM
an image

कुशीनगर : कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाने के मधुरिया चौकी की पुलिस ने बुधवार की सुबह जोकवा बाजार से होकर गुजर रहे 11 संदिग्ध नेपाली जमातियों को हिरासत में लिया. पांच मार्च को जमाती सोनौली सीमा पार कर भारत में प्रवेश किये थे. सात मार्च को खड्डा थानाक्षेत्र के खैरी गांव स्थित मस्जिद में इस्तमा में शामिल हुए.बिहार के रास्‍ते नेपाल जाने की तैयारी में थेकोरोना संक्रमण के चलते लाकडाउन हो जाने के बाद वह इधर-उधर गांव में मस्जिदों में छिप कर रह रहे थे. पुलिस की पूछताछ में बताया कि बिहार के रास्ते पुन: नेपाल जा रहे थे कि यहां पकड़ लिये गये. घटनाक्रम को नेपाल के कुख्यात जालिम मुखिया प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है.50 कोरोना पॉजिटिव को बिहार व यूपी में दाखिल कराने की है योजनाखुफिया एजेंसियों के मुताबिक नेपाल के कुख्यात मुखिया ने 50 कोरोना पॉजिटिव को बिहार व यूपी में दाखिल करने की योजना बनायी है.

बुधवार को क्षेत्र के चौहानपट्टी गांव के शंभू चौहान व जोकवा बाजार के राजेंद्र शर्मा ने 11 नेपाली जमातियों को फोरलेन के रास्ते जाते हुए देखा और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन सभी ने अपने को जमाती बताया.इन लोगों को पकड़ा गयाइनकी पहचान अहमद हुसैन, एमडी कमरुल हुसैन, मुजेबुर रहमान, मो. तैयब, मो. सफीद रहमान, मो. जावेद अख्तर, इस्लाम मियां, अब्दुल गफूर, मो. नजीर, मो. वकील निवासी काठमांडू नेपाल के रूप में हुई.

लॉकडाउन की अवधि में बीते 22 दिन कहां रहे इस बावत वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सके. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद नेपाल से लगी भारतीय सीमा सील है और वहां कड़ा पहरा है. ऐसे में नेपाली जमातियों का पकड़ा जाना अहम माना जा रहा है. प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह का कहना है कि नेपाली जमातियों को सपहा क्वारंटाइन केंद्र पर एंबुलेंस से भेजा गया है. मेडिकल जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है.

Exit mobile version