11 थप्पड़ मार कर छात्रा की जान लेने के आरोप में शिक्षिका गिरफ्तार

बलिया : जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में थप्पड़ मारने से कक्षा पांच की एक छात्रा की मृत्यु होने के मामले में पुलिस ने आज आरोपित शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है. रसड़ा कोतवाली के प्रभारी जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आज आरोपित शिक्षिका रजनी उपाध्याय को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 2:18 PM

बलिया : जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में थप्पड़ मारने से कक्षा पांच की एक छात्रा की मृत्यु होने के मामले में पुलिस ने आज आरोपित शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है. रसड़ा कोतवाली के प्रभारी जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आज आरोपित शिक्षिका रजनी उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गयी है, जिसमें छात्रा के सिर पर चोट के दो निशान मिले हैं.

क्या है मामला

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक कान्वेंट स्कूल में गत पांच फरवरी को पढ़ाई के दौरान रजनी उपाध्याय नामक शिक्षिका ने कक्षा पांच की छात्रा सुप्रिया वर्मा को थप्पड़ (11) मार दिया था, जिसके बाद बुधवार तड़के सुप्रिया की बनारस के अस्पताल में मौत हो गयी थी. पुलिस ने छात्रा के पिता संतोष वर्मा की शिकायत पर शिक्षिका रजनी उपाध्याय के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराओं में रसड़ा कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version