PM मोदी, CM योगी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वालों पर मुकदमा दर्ज

बलिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट पर कथित अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट करने के मामले मेंयूपीमेंबलिया के भीमपुरा थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है. ... भीमपुरा थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने आज बताया कि बाराडीह लवाई पट्टी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 3:59 PM

बलिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट पर कथित अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट करने के मामले मेंयूपीमेंबलिया के भीमपुरा थाना में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है.

भीमपुरा थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने आज बताया कि बाराडीह लवाई पट्टी, सतहवा ग्राम के साहिल, इंदल कुमार, अनिल और सन्नी कुमार ने गत दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक तथा व्हाट्सएप पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की गयी है. उन्होंने बताया कि भाजपा के स्थानीय नेता धर्म देव सिंह के शिकायत पर चारों युवकों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए और आईटी एक्ट की धारा 66 ए के तहत नामजद मुकदमा कल दर्ज हुआ है. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.