हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना देखने वाले भाजपा विधायक बोले, ‘वन्दे मातरम” ना कहने वाले पाकिस्तानी
बलिया : भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम’ ना कहने वालों को कथित तौर पर पाकिस्तानी करार दिया और कहा कि ऐसे लोगों को राजनीति करने का अधिकार नहीं होना चाहिए. सिंह ने कल जिले के रतसड़ क्षेत्र में एक सड़क निर्माण के भूमिपूजन समारोह में कहा कि ‘भारत […]
बलिया : भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम’ ना कहने वालों को कथित तौर पर पाकिस्तानी करार दिया और कहा कि ऐसे लोगों को राजनीति करने का अधिकार नहीं होना चाहिए. सिंह ने कल जिले के रतसड़ क्षेत्र में एक सड़क निर्माण के भूमिपूजन समारोह में कहा कि ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम’ कहने से परहेज करने वाले लोग पाकिस्तानी हैं और ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को राजनीति करने का अधिकार नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मातृभूमि में पैदा होने के बाद भी अपने देश को माँ की श्रेणी में नहीं रखने वाले की राष्ट्र भक्ति संदिग्ध होती है. सिंह ने यह भी कहा कि बलिया में खनन नहीं होता है. आम लोग अगर अपने निजी कार्य के लिये मिट्टी भरते हैं और उन्हें रोकने के लिए पुलिस कर्मी उनके पास जाता है तो उस पुलिस कर्मी को सबक सिखाना चाहिए. बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने इस बयान पर सफाई दी कि अगर पुलिस चोर को पकड़ कर उसे अपमानित कर सकती है तो चूक करने पर उनके साथ भी यही व्यवहार किया जा सकता है.
सुरेंद्र सिंह पहले भी ऐसे बयान देकर विवादों में आ चुके हैं. 3 अगस्त को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के दिन एक प्रेसवार्ता में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, हर हाल में भारत एक हिंदू राष्ट्र बनेगा और ये बनकर ही रहेगा. सुरेंद्र सिंह से जब किसी पत्रकार ने पूछा कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा तो यहां के मुसलमानों का का क्या होगा? इस सवाल के जवाब में सुरेंद्र सिंह कह रहे हैं कि देश में जितने भी मुसलमान हैं वो सब पहले हिंदू ही थे. हिंदू धर्म से परिवर्तित होकर ये लोग मुसलमान बने थे. हिंदू राष्ट्र बनने के बाद हर मुसलामन को भी हिंदू बना दिया जाएगा.