बलिया: जिले के रसड़ा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर भाजपा के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने और अपशब्द कहने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि भाजपा नेता गोपाल जी सोनी की शिकायत पर रसड़ा कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में अरमान अली नामक व्यक्ति के खिलाफ कल नामजद मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता सोनी ने आज बताया कि दो दिन पहले अरमान ने ‘फेसबुक’ पर भाजपा के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इससे पूर्व, अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में संस्कृतियों की लड़ाई होगी और यह धर्म युद्ध होगा. बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि अगले साल होनेवाला लोकसभा चुनाव धर्म युद्ध होगा और इसमें महाभारत की तरह एक बार फिर कौरवों और पांडवों के बीच संस्कृतियों की लड़ाई होगी. भाजपा विधायक ने कहा कि पांडवों के दल में सेनापति और अर्जुन की भूमिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे, तो दूसरी तरह कौरवों का दल कांग्रेस के नेतृत्व में होगा, जिसमें धृतराष्ट्र की भूमिका सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव निभायेंगे. उन्होंने दावा किया कि प्रजातांत्रिक महाभारत की लड़ाई में मोदी ही विजयी होंगे.
यह भी पढ़ें-
धर्म युद्ध होगा अगला लोकसभा चुनाव, फिर होगी कौरवों और पांडवों के बीच संस्कृतियों की लड़ाई : BJP MLA