14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी में हुआ डॉन मुन्ना बजरंगी का अंतिम संस्कार

जौनपुर / वाराणसी : माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का अंतिम संस्कार आज वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया. बजरंगी की कल सुबह बागपत की जेल में एक अन्य गैंगस्टर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुन्ना बजरंगी के बेटे समीर सिंह ने उसे मुखाग्नि दी. माफिया डॉन के अंतिम संस्कार में घाट पर […]

जौनपुर / वाराणसी : माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का अंतिम संस्कार आज वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया. बजरंगी की कल सुबह बागपत की जेल में एक अन्य गैंगस्टर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुन्ना बजरंगी के बेटे समीर सिंह ने उसे मुखाग्नि दी. माफिया डॉन के अंतिम संस्कार में घाट पर भीड़ को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था. इससे पहले मुन्ना बजरंगी का शव मंगलवार सुबह उसके पैतृक घर (जौनपुर) लाया गया था.


Body of gangster Munna Bajrangi brought to his native village in Jaunpur. He was shot dead by a convict at District Jail Baghpat yesterday. pic.twitter.com/RiX3rsuuro

— ANI UP (@ANINewsUP)
July 10, 2018

मुन्ना बजरंगी का शव खून से लथपथ जेल में वहां मिला था जहां कैदी हाथ-मुंह धोते थे. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि यह पूरी तरह से राजनीतिक षडयंत्र का परिणाम है और इस हत्या से योगी आदित्यनाथ की सरकार की किरकिरी हो रही है, जिसके कारण जेल के सुपरिडेंडेट व डिप्टी सुपरिडेंडेट को सस्पेंड कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने आशंका जतायी थी कि उनके पति की हत्या हो सकती है. हत्या के षडयंत्र की आशंका इसलिए जतायी जा रही है क्योंकि जिस सुनील राठी ने बजरंगी की हत्या की वह उसके साथ ही बैरक में था. दोनों की पृष्ठभूमि राजनीतिक थी.

मुन्ना बजरंगी के डॉन बनने की पूरी कहानी, बीजेपी नेता को मारी थी 100 गोलियां



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें