13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ ने शाहरुख नामक शख्स को पीट-पीट कर मार डाला, भैंस चोरी का आरोप

बरेली: उत्तर प्रदेश के कैंट के गांव भोलापुर ¨हडौलिया में भैंस चोरी करने के आरोप में चार चोरों में से ग्रामीणों ने एक चोर को घेरकर मौत के घाट उतार दिया तबकि तीन अन्य फरार हो गये. पकड़ में आने के बाद भीड़ ने उसे जमकर पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. चोर की […]

बरेली: उत्तर प्रदेश के कैंट के गांव भोलापुर ¨हडौलिया में भैंस चोरी करने के आरोप में चार चोरों में से ग्रामीणों ने एक चोर को घेरकर मौत के घाट उतार दिया तबकि तीन अन्य फरार हो गये. पकड़ में आने के बाद भीड़ ने उसे जमकर पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. चोर की हालत चिंताजनक देखकर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर इलाज के बाद उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों की पिटाई के बाद दम तोड़ने वाला युवक कैंट के ठिरिया निजावत खान निवासी शाहरुख खान दुबई में जरी का काम करता था. एक महीने पहले ही वह घर लौटा था.

आप भी देखें बाहुबली शिवराज का फनी वीडियो: मध्य प्रदेश के आन, बान और सम्मान पर जब जब खतरा मंडरायेगा…

परिजनों की मानें तो मंगलवार की रात को मुहल्ले का माजिद अली, पप्पू व एक अन्य उसे बुलाकर ले गये थे. कैंट के ठिरिया निजावत खान निवासी शाहरुख खान पुत्र नत्थू खां दुबई में रहकर कारचोबी का काम करता था जिसकी उम्र 20 वर्ष थी. शाहरुख करीब एक महीने पहले बरेली आया था. भाई फिरोज खां ने बताया कि मंगलवार रात शाहरुख को मोहल्ले का माजिद अली, पप्पू व एक अन्य बुलाकर ले गये थे. तीनों आपराधिक किस्म के युवक हैं और भैंस चोरी भी करने का काम करते थे.

रात में जब शाहरुख नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया. माजिद व पप्पू के घर जाकर देखा तो वह भी घर पर नहीं मिले. परिजनों को लगा कि सुबह तक वह आ जाएगा लेकिन सुबह उन्हें शाहरुख की मौत की खबर मिली. पुलिस ने फिरोज की तहरीर पर माजिद, पप्पू, एक अज्ञात व 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है युवक की नशीले पदार्थ के कारण मौत हुई है क्योंकि उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से सारी बातें सामने आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें