गोरखपुर : कोरोना के कहर से पूरा विश्व परेशानी है लेकिन नेपाल के इन दो युवकों की कहानी थोड़ी हटकर है. नेपाल के रहने वाले दो युवक पंजाब के लुधियाना में काम करते थे, लॉकडाउन में फंस गये और खाने को कुछ नहीं बचा तो पैदल ही अपने वतन के लिए निकल पड़े. पैदल ही 12 सौ किलोमीटर पैदल चलकर महराजगंज पहुंच गये लेकिन सीमा पार करते समय एसएसबी के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया.क्वारंटाइन किये गये दोनों युवकनेपाल सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे नेपाल के दो नागरिकों को एसएसबी जवानों ने सोमवार को कनमिसवा के समीप पकड़ लिया. एसएसबी जवानों ने पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों को क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि नेपाल के रहने वाले दोनों पंजाब के लुधियाना में 40 वर्षों से काम कर रहे थे.
लॉकडाउन में वहां फंस गये थे. पूछताछ में उनकी पहचान सलामत मियां और अनुमूल मियां निवासी पकड़ी, जिला सप्तरी, नेपाल के रूप में हुई है. वह कनमिसवा के पास से नेपाल में जाना चाहते थे. दोनों नेपाली नागरिक पहले सोनौली के रास्ते नेपाल में जाने का प्रयास कर रहे थे. सफल नहीं हुए तो कनमिसवा की ओर चले गये. जमातियों से वह संपर्क में नहीं थे। – रोहित सिंह सजवान, एसपी, महराजगंज.नेपाल बार्डर से गोरखपुर पहुंचा महाराष्ट्र का युवकनेपाल घूमने गया महाराष्ट्र का युवक रविवार रात पैदल गोरखपुर पहुंचा. खबर मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे रेलवे स्टेशन रोड स्थित रैन बसेरा में क्वारंटाइन कराया.उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा. युवक ने बार्डर कब पार किया, इसकी भी जांच हो रही है. महाराष्ट्र के परवनी जिले का रहने वाला सुदामा सलुके 13 मार्च को नेपाल घूमने गया था.
पुलिस को उसने बताया कि 17 मार्च को नेपाल से नौतनवां पहुंचा, तबसे से वहीं पर था. लॉकडाउन के बाद फंस गया. चार दिन पहले घर जाने के लिए पैदल निकल पड़ा. रविवार को गोरखपुर पहुंचने पर पुलिस से मदद मांगी. एहतियात के तौर पर पुलिस ने रैन बसेरा में क्वारंटाइन करा दिया है. प्रभारी निरीक्षक कैंट रवि राय ने बताया कि सुदामा नौतनवां में किसके यहां रुका था, क्या कर रहा था, इस बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.नेपाली युवक की जांच रिपोर्ट पर टिकी निगाहउधर, कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के गांव प्रेमवलिया में रविवार को पकड़े गये नेपाल के काठमांडू निवासी खालिद (35) की जांच रिपोर्ट पर निगाह टिकी है. एसएसबी को नेपाल से कोरोना पाजिटिव कुछ लोगों के यूपी-बिहार सीमा में घुसने का इनपुट मिला था. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय ने बताया कि नेपाली युवक का नमूना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.