कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ट्रोल

मथुरा : अनुसूचित जाति-जनजाति (संशोधन) विधेयक का विरोध कर रहे भागवत कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर को अनजान नंबरों से फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. उनके ‘शांति सेवाधाम’ आश्रम के प्रबंधक गजेंद्र सिंह ने वृंदावन कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 9:16 PM

मथुरा : अनुसूचित जाति-जनजाति (संशोधन) विधेयक का विरोध कर रहे भागवत कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर को अनजान नंबरों से फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. उनके ‘शांति सेवाधाम’ आश्रम के प्रबंधक गजेंद्र सिंह ने वृंदावन कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से इस मामले की जांच करने और ठाकुर की सुरक्षा का आग्रह किया है. पुलिस ने इस संबंध में गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस अधीक्षक (नगर) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि देवकीनंदन ठाकुर के व्यवस्थापक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अनजान फोन कॉल और सोशल मीडिया के जरिये भागवताचार्य को गोली मारने तथा शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देने जैसी धमकियां दी जा रही हैं. धमकी के कुछ ऑडियो-वीडियो रिकॉर्ड उनके पास हैं. उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी खुद ही इस मामले में जांच कर रहे हैं. गजेंद्र सिंह द्वारा मुहैया करायी गयी ऑडियो-वीडियो क्लिप तथा फोन रिकॉर्ड के जरिये धमकी देने वालों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. जल्द ही वे लोग सलाखों के पीछे होंगे.

इससे पहले बुधवार को विदेश यात्रा पर रवाना होने से पूर्व देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि मैं अब पीछे नहीं हटूंगा. इसी मुद्दे के लिए ‘अखंड भारत मिशन’ का गठन किया गया है. सही मायने में हम व्यक्ति विशेष अथवा किसी समाज के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यदि एक वर्ग का भला करने के चक्कर में दूसरों के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाने का प्रयास किया जाता है और समाज को बांटने की कोशिश की जाती है, तो उसका विरोध जरूर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version