बलिया (उप्र) : भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ ने राफेल विमान समझौते को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को घेर रहे राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि आरोपों के घेरे में कांग्रेस अध्यक्ष का ही परिवार आता है. भदोही से भाजपा के सांसद ने यह भी कहा कि मोदी सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिये कानून बनाने की दिशा में पहल करनी चाहिए.
सिंह ने बीती रात जिले के लालगंज स्थित अपने पैतृक गांव में संवाददाताओं से कहा कि राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेवजह आरोप लगाते हुए उन्हें ‘चोर’ बोल रहे हैं। लेकिन इस आरोप के घेरे में तो खुद कांग्रेस अध्यक्ष का परिवार आता है. उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय जीप घोटाले तथा बीमा घोटाले के मुद्दे को उनके दामाद फिरोज गांधी ने ही जोर शोर से उठाया था जिसके चलते तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कृष्णमाचारी को इस्तीफा देना पड़ा था। इंदिरा गांधी के समय नागा घोटाला हुआ था, जिसमे केंद्रीय मंत्री केशवदेव मालवीय को त्यागपत्र देना पड़ा था.
भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि राहुल के पिता राजीव गांधी के प्रधानमंत्रितत्व काल में बोफोर्स घोटाला हुआ, जिसमे केंद्रीय मंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह को इस्तीफा देना पड़ा था। राहुल के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के जमीन घोटाले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्दर सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा और जेल जाना पड़ा. नेशनल हेराल्ड मामले में खुद राहुल और उनकी माँ सोनिया गांधी जमानत पर हैं. ‘‘तो आखिर चोर कौन हुआ.”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस उद्योगपति अनिल अंबानी को लेकर भाजपा पर निशाना साध रही है उस अनिल अंबानी के पिता धीरू भाई अंबानी जब आर्थिक रूप से सशक्त हुए, तब तो कांग्रेस की ही सरकार थी. सिंह ने कहा कि स्वयं को किसान हितैषी बताने वाले राहुल बाजरा और मक्का के पौधे की पहचान नहीं कर सकते. राम मंदिर को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि लोग भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण की इच्छा रखते हैं. मोदी सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिये कानून बनाने की दिशा में पहल करनी चाहिए.