बलिया (उप्र): सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद धमकी भरी टिप्पणी पोस्ट करने के मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली में पुलिस चौकी प्रभारी सिविल लाइन की शिकायत पर पिंटू खान नामक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि फेसबुक पररविवारको पिंटू खान ने कमलेश तिवारी के क्षत-विक्षत शव के फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.