नगर का विकास ही मेरी प्राथमिकता

चितबड़ा गांव : आदर्श नगर पंचायत चितबड़ा गांव के वर्तमान चेयरमैन द्वारा कस्बे में लगी हाइ मास्ट पोल विगत दो माह से खराब पड़ी हुई है, जिसे हाइड्रोलिक स्काइलिफ्ट से शुद्ध रूप से सही कराया जा रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मां सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर से होते हुए डाक खाना, गुदरी बाजार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 7:39 AM

चितबड़ा गांव : आदर्श नगर पंचायत चितबड़ा गांव के वर्तमान चेयरमैन द्वारा कस्बे में लगी हाइ मास्ट पोल विगत दो माह से खराब पड़ी हुई है, जिसे हाइड्रोलिक स्काइलिफ्ट से शुद्ध रूप से सही कराया जा रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मां सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर से होते हुए डाक खाना, गुदरी बाजार, आंबेडकर नगर , सुभाष नगर (हाता मोहल्ला), भारतीय स्टेट बैंक तक लगी हाइ मास्ट पोल विगत दो माह से बंद पड़ा हुआ था जिसे नगर पंचायत अध्यक्ष केसरी नंदन त्रिपाठी द्वारा हाइड्रोलिक स्काइ लिफ्ट से खराब पड़ी लाइटों को बदला जा रहा है.

जिसे सुदृढ़ करने में लगभग एक सप्ताह लग जायेगा. श्री त्रिपाठी का कहना है कि नगर पंचायत की चहूंमुखी विकास कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े. बताया कि पूर्व में हाइ मास्ट पोल को लगाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था जिसे अब पूर्ण रूप से सही करा लिया जायेगा. कहीं भी किसी भी तरह की समस्या नहीं आयेगी. मेरे कार्यकाल तक नगर का चहूंमुखी विकास कराया जायेगा, यह मेरी बहुत बड़ी प्राथमिकता है।
मौके पर मुख्य रूप से चेयरमैन प्रतिनिधि अभिराम त्रिपाठी उर्फ लाल जी, अरुण शंकर तिवारी, सभासद अखिलेश सिंह, मनोज सिंह, आनंद प्रकाश तिवारी उर्फ पिंटू , महिमा शंकर त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी, विजय त्रिपाठी, जमशेद भाई, मुख्तार अंसारी, अफजल अंसारी, डा. राजेंद्र प्रसाद, सभासद अमित वर्मा, प्रदीप सिंह, विनोद सिंह, विक्रम विशाल यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version