19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड बढ़ने के बाद भी स्कूली बच्चों को नहीं मिले स्वेटर

बैरिया : शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को ठंड को देखते हुए न तो अवकाश दिया गया और ना ही सरकारी व्यवस्था अंतर्गत स्वेटर ही दिया गया. विद्यालयों में छात्रों में बांटने के लिए आये स्वेटर के बंडल में कटे फटे तथा साइज में बहुत ही छोटे स्वेटर आये थे. जिसे […]

बैरिया : शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को ठंड को देखते हुए न तो अवकाश दिया गया और ना ही सरकारी व्यवस्था अंतर्गत स्वेटर ही दिया गया. विद्यालयों में छात्रों में बांटने के लिए आये स्वेटर के बंडल में कटे फटे तथा साइज में बहुत ही छोटे स्वेटर आये थे.

जिसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने सीधे बंडल वापस कर दिया और बच्चों के साइज के स्वेटर की मांग की. इस समय जबकि ठंड लगातार बढ़ रहा है. छात्र या तो पिछले साल का या फिर अपने व्यवस्था से स्वेटर पहनकर विद्यालय पहुंच रहे हैं. अधिकांश छात्र छात्रा तो बिना स्वेटर के ही विद्यालयों में पढ़ने आते जाते तथा कक्षा में बैठते देखे जा रहे हैं.
गौरतलब है कि इस साल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालयों में लुधियाना की कंपनी को टेंडर दिया गया था तथा समय से स्वेटर विद्यालयों को पहुंचा कर ठेकेदार अथवा उसके प्रतिनिधि छात्रों में स्वेटर वितरण करायेंगे, जिसको प्रधानाध्यापक खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी प्रमाणित करेंगे.
कुल विद्यालयों के लिए 15278 स्वेटर भेजे गये
बैरिया बीआरसी पर यहां के कुल विद्यालयों के लिए 15278 स्वेटर बीआरसी पर भेज दिया गया. वह भी बहुत देर से. वहां से विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने अपने विद्यालय पर स्वेटरों का गट्ठर अपने खर्च से ले गये. वितरण शुरू होते ही हर विद्यालय से स्वेटर के साइज में छोटे और क्वालिटी में घटिया होने की शिकायत आने लगी.
कक्षा 8 के बच्चों के लिए आया स्वेटर कक्षा 6 के छात्रों में नहीं आ रहा था. वही कक्षा 5 के बच्चों के लिए आया स्वेटर किसी किसी जगह कक्षा एक के कुछ बच्चों में आया. हर जगह स्वेटर का बंडल बांध दिये गये और प्रधानाध्यापकों ने वापस करने के लिए रख लिया.
जूता साइज में बड़ा और स्वेटर हो गया छोटा
खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया हेमंत मिश्र ने बताया अधिकांश विद्यालयों का स्वेटर बीआरसी कार्यालय पर आ गया है. इसकी सूचना मैंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दी है. ठेकेदार से दूसरा अच्छा साइज व गुणवत्ता वाला स्वेटर मंगाया गया है. स्वेटर जल्द आने की उम्मीद है. इधर बैरिया शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुनील सिंह का कहना है कि पिछले साल तक स्वेटर अध्यापकों के माध्यम से बंटवाया गये था. वह क्वालिटी और साइज दोनों में ठीक था. लेकिन इस बार पता नहीं सरकार बच्चों को जोकर बनाना चाहती है.
जूता साइज में बड़ा और स्वेटर छोटा. इस बार सरकार व्यवस्था अपने हाथ में ले ली है. स्वेटर साइज का ही नहीं आया. आया तो साइज व क्वालिटी दोनों की शिकायत है. पता नहीं सरकार क्या चाहते हैं. कुछ दिनों पहले जूता आया था जो साइज में बड़ा था. जूता बड़ा स्वेटर छोटा, सरकार पता नहीं क्या चाहती है, और फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें