ट्रेन की चपेट में आकर 21 भेड़ों की मौत
बैरिया (बलिया) : बलिया- छपरा रेलखंड पर सुरेमनपुर व बकुल्हा रेलवे स्टेशनों के बीच इब्राहिमाबाद गांव के सामने किसी ट्रेन से 21 भेड़ें उस समय कट कर मर गई, जब रेलवे लाइन पार करके चरने के लिए दियारे में जा रही थी. घटना सोमवार की सुबह की है, कोहरे के कारण भेड़पालक को रेलवे ट्रैक […]
बैरिया (बलिया) : बलिया- छपरा रेलखंड पर सुरेमनपुर व बकुल्हा रेलवे स्टेशनों के बीच इब्राहिमाबाद गांव के सामने किसी ट्रेन से 21 भेड़ें उस समय कट कर मर गई, जब रेलवे लाइन पार करके चरने के लिए दियारे में जा रही थी. घटना सोमवार की सुबह की है, कोहरे के कारण भेड़पालक को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आती दिखाई नहीं दी, जिसके चलते रेलवे ट्रैक पार कराने के लिए उसने भेड़ के समूह को हांक दिया तब तक ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आकर 21 भेड़ मौके पर ही कट कर मर गई.
इसके बाद भेड़पालक वहां से भाग गया. सोमवार की शाम तक रेलवे ट्रैक के किनारे भेड़ों के शव बिखरे पड़े थे. समाचार लिखे जाने तक कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर घटना स्थल के निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचा था. वहीं कानूनी दांवपेंच के डर से भेड़पालक ने अपना भेड़ होने की बात से इनकार किया है.
उल्लेखनीय है कि घटना स्थल पर पहले रेलवे फाटक था, वहां गेटमैन की तैनाती थी किंतु हाल ही में रेलवे फाटक बंद कर दिया गया और वहां अंडरपास मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है. फलस्वरूप मजबूरी में लोग रेलवे फाटक के बगल से रेलवे ट्रैक पारकर दियारे में आते-जाते हैं, जिससे यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है, एक साल पूर्व यहां कई गोवंश भी ट्रेन के चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.
इस बाबत पूछने पर एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि हमें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है, न ही हमें भेड़पालक द्वारा इस बाबत कोई सूचना ही दी गई है.