ईमानदारी व कर्मनिष्ठा से करें कर्तव्यों का निर्वहन

बलिया : पुलिस लाइन का मैदान सोमवार को एक और ऐतिहासिक पल का गवाह बना. पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे जवानों ने जिलाधिकारी के समक्ष शपथ लिया कि वे पूरी निष्ठा अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे. 160 जवानों ने पासिंग आउट परेड में सहभाग कर अपनी तैनाती जनपद महाराजगंज को रवाना हुए पुलिस लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 7:43 AM

बलिया : पुलिस लाइन का मैदान सोमवार को एक और ऐतिहासिक पल का गवाह बना. पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे जवानों ने जिलाधिकारी के समक्ष शपथ लिया कि वे पूरी निष्ठा अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे. 160 जवानों ने पासिंग आउट परेड में सहभाग कर अपनी तैनाती जनपद महाराजगंज को रवाना हुए

पुलिस लाइन के मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. समारोह पूर्वक कसम परेड में जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने परेड की सलामी ली तथा जवानों को ईमानदारी और कर्मनिष्ठा से अपने कर्तव्य निर्वहन की बात कही. जिलाधिकारी ने कहा कि शपथ लेने के बाद अब आप पूरी तरह सेवा में आ गए हैं और अपनी तैनाती जिस जनपद में हुई वहां आप जाए तथा आपका आचरण वहां वैसा हो ताकि लगे कि आप बलिया से प्रशिक्षण लेकर आए हैं.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने आरक्षियों को सफलता का मंत्र दिया तथा कहा कि आप के ईमानदारी व ड्यूटी से पुलिस का मान बढ़ेगा. आप लगभग एक वर्ष तक एक साथ रहे और संयोग है कि आपको एक ही जिले में तैनाती मिली है.
पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में मार्च पास्ट की सलामी, जवानों को दिया सफलता का मंत्र
मित्र पुलिस बनने का प्रयास करना होगा : डीएम
हालांकि वहां आप जाकर एक दूसरे से अलग-अलग रहेंगे पर आपको सदैव परिवारिक सदस्य की तरह रहते हुए मित्र पुलिस बनने का प्रयास करना होगा. कसम परेड में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ लाइन चंद्रकेश सिंह, आरई अरूण सिंह आदि मौजूद थे.
परेड के बाद भावुक हो आरक्षी ने लगाया गले
परेड के बाद आरक्षी काफी भावुक दिखे. सभी ने एक दूसरे को गले लगया तथा अपने प्रशिक्षकों का आर्शीवाद लिया. इस दौरान प्रशिक्षक भी आह्दलित दिख रहे थे. आज उनकी मेहनत सफल हो गई है.

Next Article

Exit mobile version