चंद्रशेखर उद्यान में लगेगी 11 फुट ऊंची पूर्व पीएम की प्रतिमा

बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के गृह जिले में उनकी स्मृतियों को सहेजने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित चंद्रशेखर उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री की फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मूर्ति स्थापना समिति इसकी तैयारी में जुटी है. संभावना है कि पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा का अनावरण अगले माह राज्यपाल के हाथों होगा. पूर्व का कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 2:24 AM

बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के गृह जिले में उनकी स्मृतियों को सहेजने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित चंद्रशेखर उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री की फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मूर्ति स्थापना समिति इसकी तैयारी में जुटी है. संभावना है कि पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा का अनावरण अगले माह राज्यपाल के हाथों होगा.

पूर्व का कंपनी बाग अब चंद्रशेखर उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी चल रही है. प्रतिमा स्थल के अगल बगल सौंदर्यीकरण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. पूरे परिसर को पार्क की तरह विकसित किया जा रहा है. आकर्षक लाइट लगायी जा रही है. पार्क में फव्वारा भी लगाया जा रहा है.
जिले में पूर्व प्रधानमंत्री की यह सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. प्रतिमा स्टैंड से ऊपर 11 फुट ऊंची है. इस प्रतिमा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ की देखरेख में आजमगढ़ में तैयार की गयी है. पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा को स्थापित करने को लेकर बहुत उत्साह है. चंद्रशेखर उद्यान में यदि पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा स्थापना के बाद वहां एक रमणीय स्थान विकसित होगा जहां लोग शाम और सुबह बैठ सकेंगे.
आयोजकों की मूर्ति स्थापना की तैयारी चल रही है. पार्क में प्रतिमा के लिए स्टैंड बन कर तैयार है और उसे अंतिम रूप देने का प्रयास चल रहा है. इस स्थान के चारों तरफ प्रकाश पुंज लगाये जा रहे हैं ताकि रात में भी इस समाजवादी पुरोधा को लोग अच्छी तरह निहार सकें. प्रतिमा स्थापना सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह पप्पू के निर्देशन में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version