गुरुजी की लापरवाही पर डायल करें 1000 पर
बलिया : अब गुरुजी देर से स्कूल पहुंचेंगे तो खैर नहीं. डायल 112 की तर्ज पर शासन ने डायल 1000 शुरू करने की पहल है. सत्र 2020-2021 से इसको प्रभावी किया जा सकता है. प्राइमरी शिक्षकों के खिलाफ बढ़ती शिकायत के मद्देनजर शासन पहले ही प्रेरणा एप को लेकर सख्त है, टैबलेट देने की भी […]
बलिया : अब गुरुजी देर से स्कूल पहुंचेंगे तो खैर नहीं. डायल 112 की तर्ज पर शासन ने डायल 1000 शुरू करने की पहल है. सत्र 2020-2021 से इसको प्रभावी किया जा सकता है. प्राइमरी शिक्षकों के खिलाफ बढ़ती शिकायत के मद्देनजर शासन पहले ही प्रेरणा एप को लेकर सख्त है, टैबलेट देने की भी योजना बन चुकी हैं.
अब डायल 1000 लागू कर सीधे संबंधित स्कूल के शिक्षकों पर नजर रखा जायेगा. विद्यालय में किसी भी प्रकार की लापरवाही देख संबंधित गांव को कोई भी व्यक्ति फोन कर जानकारी दे सकता है. बीएसए ने बताया कि मीटिंग में व्यवस्था पर मुहर बीते सत्र में ही लागू हो गयी थी, अब इसको प्रभावी करने की दिशा में शासन सख्त है.
डायल 1000 के उद्देश्य
शिक्षक तथा शिक्षामित्र नियमित और समय से स्कूल पहुंचेंगे.
प्रार्थना होने के बाद ही तुरंत स्कूल का संचालन शुरू होगा.
मेन्यू के अनुसार नियमित एमडीएम बनेगा.
बच्चों की उपस्थिति पर भी रखी जायेगी नजर.
डायल 1000 की खासियत: डायल 1000 की खासियत यह है कि सूचना के 15 मिनट के अंदर टीम मौके पर पहुंचेगी.
आने वाले सत्र से डायल 1000 सक्रिय रूप में आ जायेगा. इस योजना के शुरू होने से शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता आयेगी.
शिव नारायण सिंह, बेसिक शिक्षाधिकारी