नगरा में हुई मारपीट में एक की गयी जान
नगरा : खनवर में आयोजित आशीर्वाद स्थल पर सोमवार की रात कैटर्स के श्रमिकों व बिजली वालों के बीच कोयले की भट्ठी जलाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें बिजली मजदूर मोहन भारती पुत्र लक्ष्मण भारती 35 वर्ष निवासी नवाबगंज थाना भेलूपुर वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों […]
नगरा : खनवर में आयोजित आशीर्वाद स्थल पर सोमवार की रात कैटर्स के श्रमिकों व बिजली वालों के बीच कोयले की भट्ठी जलाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गयी. इसमें बिजली मजदूर मोहन भारती पुत्र लक्ष्मण भारती 35 वर्ष निवासी नवाबगंज थाना भेलूपुर वाराणसी गंभीर रूप से घायल हो गया.
आसपास के लोगों ने उसे तत्काल पीएचसी ले गये, जहां के चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देख सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया. बलिया ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया भेज दिया.
आशीर्वाद समारोह स्थल पर वाराणसी से खाना बनाने के लिए आये मिलन कैटर्स का पंडाल लगा हुआ था. बिजली की व्यवस्था करने वाले भी वाराणसी के ही थे. बताते हैं कि बिजली सप्लाई के लिए लगी केबिल के उपर कैटर्स के श्रमिकों ने कोयले की भट्ठी बना दी थी. घटना की रात इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी. इसमें मोहन भारती चोटिल हो गया.
आनन फानन में लोग उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले गए जहां से उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. बलिया ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने रात में ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी. प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.