आठ सूत्री मांगों के समर्थन में दूसरे दिन भी धरना जारी
बलिया द: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर आठ सूत्री मांग पत्र को लेकर लेखपालों का धरना मंगलवार को भी कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर जारी रहा. इस दौरान शासन एवं परिषद से मांगों के समर्थन में सार्थक वार्ता के बाद भी शासन आदेश जारी न होने के कारण आगे भी जारी रखने का […]
बलिया द: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर आठ सूत्री मांग पत्र को लेकर लेखपालों का धरना मंगलवार को भी कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर जारी रहा. इस दौरान शासन एवं परिषद से मांगों के समर्थन में सार्थक वार्ता के बाद भी शासन आदेश जारी न होने के कारण आगे भी जारी रखने का लेखपालों ने ऐलान किया. कहा कि यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा जब तक लेखपाल संघ की आठ सूत्री मांगें मान नहीं ली जाती है.
इस मौके पर आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए लेखपाल संघ के अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो हम पूरे जिले को बंद कराने के लिए पीछे नहीं हटेंगे. सरकार के एस्मा और उत्पीड़न से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हम सरकार को विवश करेंगे ताकि हमारी आठ सूत्री मांगों पर विचार करें और शासनादेश निर्गत करने के लिए बाध्य हो.
इस मौके पर रसड़ा लेखपाल संघ के अध्यक्ष चौधरी विजय कुमार सिंह कहा कि हम सरकार को अपने आंदोलन से विवश कर देंगे. आठ सूत्री मांगों को जब तक हम प्राप्त कर नहीं लेते तब तक हमारा संघर्ष चलता रहेगा. हम इस आंदोलन को बीच में न स्थगित करेंगे और नहीं समाप्त करेंगे. चेताया कि सरकार की मनमानी हम किसी भी हालत में नहीं चलने देंगे.अगर कोई भी हम लोगों से अपना बस्ता जमा करने के लिए कहता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए.