खरीद-दरौली पीपा पुल टूटा पिकअप वैन घाघरा में गिरा

सिकंदरपुर (बलिया) : उद्घाटन से पहले ही खरीद- दरौली पीपा पुल पर प्रशासनिक लापरवाही के कारण गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा. सुबह करीब 11 बजे अचानक पीपा पुल टूट गया, जिससे आलू लदा पिकअप घाघरा नदी में गिर गया. पिकअप में सवार चालक व खलासी किसी तरह तैरकर रस्सी के सहारे अपनी जान बचायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 6:37 AM

सिकंदरपुर (बलिया) : उद्घाटन से पहले ही खरीद- दरौली पीपा पुल पर प्रशासनिक लापरवाही के कारण गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा. सुबह करीब 11 बजे अचानक पीपा पुल टूट गया, जिससे आलू लदा पिकअप घाघरा नदी में गिर गया.

पिकअप में सवार चालक व खलासी किसी तरह तैरकर रस्सी के सहारे अपनी जान बचायी. बताया जा रहा है कि पीपा पुल में वोल्ट व पिन ठीक तरह से फिट नहीं होने के कारण हादसा हुआ. सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए. देर शाम तक नदी में पिकअप की तलाश हो रही थी.
जानकारी के अनुसार, पिकअप सिकंदरपुर बाजार से आलू की 25 बोरी (12.5 कुंतल) लेकर बिहार के पातार बाजार के लिए जा रहा था. पीपा पुल पर लगभग आधी दूरी ही तय कर पाया था कि पिकअप अचानक पीछे की तरफ झुकने लगा. इसी दौरान पीपा का पुल टूट गया, जिसके कारण पिकअप घाघरा नदी में समा गया.
गाड़ी के ड्राइवर शंकर साहू किसी तरह पानी के अंदर ही पिकअप का दरवाजा खोल कर बाहर निकलकर रस्सी के सहारे व तैरकर खलासी की जान भी बचायी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस घटना के बाद अभी तक शासन प्रशासन की तरफ से कोई भी सहायता नहीं मिल रही है. जबकि, घटना के बाद क्षेत्राधिकारी पवन कुमार घटनास्थल का मौका मुआयना कर चुके थे.

Next Article

Exit mobile version