15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना दुकान में लगी आग, भारी नुकसान

बलिया : शहर कोतवाली क्षेत्र के जेपी नगर में बुधवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में किराने की दुकान जल कर राख हो गयी. दुकान में जहां करीब 25 लाख का सामान जल गया, वहीं कैश काउंटर में रखी 25 हजार रुपये भी राख हो गये. स्थानीय लोग तथा अग्निशमन दस्ता की […]

बलिया : शहर कोतवाली क्षेत्र के जेपी नगर में बुधवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में किराने की दुकान जल कर राख हो गयी. दुकान में जहां करीब 25 लाख का सामान जल गया, वहीं कैश काउंटर में रखी 25 हजार रुपये भी राख हो गये. स्थानीय लोग तथा अग्निशमन दस्ता की काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सबकुछ जल कर नष्ट हो चुका था. जेपी नगर निवासी जहांगीर खां इसी मुहल्ले गड़वार रोड के पास किराने की दुकान है. रोज की भांति दुकान बंद कर जहांगीर बुधवार की रात घर चला गया.

इस बीच आधी रात को शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी. जब तक कोई कुछ समझ पाता आग विकराल हो गयी. रात का समय होने के कारण बचाव कार्य में भी देर हुआ और नगर से सटे होने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां एक घंटा देर से पहुंची. सूचना पर दुकानदार जब तक मौके पर पहुंचा तब तक करने के लिए कुछ बचा नहीं था. जहांगीर की मानें तो दुकान में किराने के तेल के गैलन, साबुन-सर्फ की पेटी, मसाला के साथ लगभग 25 लाख का सामान जल गया.
अगले दिन तहसीदार ने मौके पर जाकर नुकसान का मुआयना किया. जहांगीर के परिवार की आजीविका इसी दुकान से चलती थी. आग लगने से दुकान के नष्ट होने पर जहांगीर का परिवार दहाड़े मार कर रोने के अलावा कुछ भी कर पाने की स्थिति में नहीं था. गुरुवार को जहांगीर के परिजन जली दुकान में उन सामान की तलाश कर रहे थे जो बचे या आधा अधूरे जले थे. दुकान में वैसे कुछ उपयोग या बेचने लायक बचा नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें