रामलीला मैदान में झूमते रहे श्रद्धालु, बहती रही भजन धारा

बलिया : द वैदिक प्रभात फाउंडेशन की ओर से रामलीला मैदान में सोमवार को भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके साथ ही श्रीमदबाल्मीकि रामायण प्रवचन का समापन हो गया. भजन गायकों के एक के बाद एक सुंदर प्रस्तुति से पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल भक्तिमय बना रहा और भक्त झूमते रहे. कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 7:23 AM

बलिया : द वैदिक प्रभात फाउंडेशन की ओर से रामलीला मैदान में सोमवार को भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके साथ ही श्रीमदबाल्मीकि रामायण प्रवचन का समापन हो गया. भजन गायकों के एक के बाद एक सुंदर प्रस्तुति से पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल भक्तिमय बना रहा और भक्त झूमते रहे. कार्यक्रम में बांके बिहारी और ओम नमः शिवाय का जयकारा गूंजता रहा.

कर्यक्रम की शुरुआत भगवान शंकर के, ओम मंगलम ओमकार मंगलम शिवमंगलम शिवनाथ मंगलम………, तथा ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय, गंगाधराय बोले गंगा धराय……… भजन से शुरू हुआ.
दिल्ली से पधारे टीवी सीरियल पर प्रस्तुति देने वाले भजन गायक जय पांडेय ‘कोकिल’ के गोविन्द मोरे है, गोपाल मोरे है, श्री बांके बिहारी श्रीकृष्ण मोरे है………भजन पर श्रोता गायक के साथ साथ गाते रहे. बीच बीच मे भगवान शंकर के जयकारे गूंजते रहे. भगवान श्रीकृष्ण के भजन, फूलों में सज रहे है श्री वृन्दावन बिहारी, और साथ मे विराजे……….. टेड़ा सा मुकुट सिरपर रखा है किस अदा से विन बोले विन कहे, बिक गये है बांके बिहारी……… की सुंदर प्रस्तुति की गयी.
भजन संध्या को पांच बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित व रामानन्द सागर के रामायण सीरियल के अंतराष्ट्रीय तबला वादक अशोक पाण्डेय जी, व सुखदेव मिश्र ने भी अपने कई भजन से सराबोर किया. कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार कौशिकेय ने किया.

Next Article

Exit mobile version