15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मृति स्तंभ का सांसद ने किया लोकार्पण

हल्दी : देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद करने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों की याद में क्षेत्र के स्व भगवान देव सिंह सेवा संस्थान हल्दी द्वारा जूनियर हाईस्कूल हल्दी के प्रांगण में बनायी गयी ग्यारह फीट ऊंची स्मृति स्तंभ का लोकार्पण सोमवार को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किया. इस […]

हल्दी : देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद करने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों की याद में क्षेत्र के स्व भगवान देव सिंह सेवा संस्थान हल्दी द्वारा जूनियर हाईस्कूल हल्दी के प्रांगण में बनायी गयी ग्यारह फीट ऊंची स्मृति स्तंभ का लोकार्पण सोमवार को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किया. इस स्तंभ पर विकासखंड बेलहरी के सभी 56 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा तीन आजाद हिंद फौज के सेनानियों का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया गया है.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह मस्त तथा विशिष्ट अतिथि बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व भगवान देव सिंह के फोटो पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित करके किया गया.
उसके बाद प्राथमिक विद्यालय नंदपुर के छोटे बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इस दौरान बच्चों ने पीटी व एक ताल में डंबल व झाल से आवाज निकाल कर सभी लोगों का मन मोह लिया. स्मृति स्तंभ के लोकार्पण से पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. रामविचार पांडेय ने फीता काटकर तथा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने लोकार्पण किया.
विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज अगर हम आजाद है तो उन्हीं सेनानियों की देन है. उन्होंने अपने जान की परवाह किये बगैर हमें आजादी दिलायी, लेकिन उनको क्या मिला. एक सपना सजाया होगा कि जब मेरा देश आजाद होगा तो उस आजाद देश मे कोई गरीब नहीं होगा. कोई भी दवा के बिना नहीं मरेगा.
कोई भूखे नहीं मरेगा. लेकिन आज दुर्भाग्य है कि आजादी के 72 वर्ष बीत गये लेकिन आज भी लोग बेरोजगार,गरीब व भूखे मर रहे हैं. मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के इतिहास में बलिया का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा है. चाहे वह दिल्ली का संसद हो या लखनऊ का उससे बढ़कर जनता का संसद होता है.
इस मौके पर विनोद सिंह (इंटक नेता),अनिल सिंह(प्रधान प्रतिनिधि बेलहरी),चंद्र प्रकाश पाठक(भाजपा नेता),अयोध्या प्रसाद हिन्द (भाजपा नेता)जितेंद्र सिंह, राम इकबाल सिंह (पूर्व विधायक) आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया. सभी आगंतुको का सेनानी भगवान देव सिंह स्मृति सेवा संस्थान हल्दी के अध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक अजय किशोर सिंह ने आभार व्यक्त किया. गरीबों को कंबल वितरित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेनानी रामविचार पांडेय तथा संचालन अब्दुल अव्वल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें