भजन कीर्तन के साथ सिख समाज ने निकाली प्रभातफेरी
बलिय : श्री गुरुगोबिंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार की प्रातःकाल में प्रभातफेरी निकाली गयी. इस दौरान सिख समाज के लोगों ने वाहेगुरु वाहेगुरु की प्रभात फेरी नगर में निकाली जो नगर के गुरुद्वारा रोड से निकलकर टाउन हॉल रोड, विशुनीपुर चौराहा, ओकडेनगंज, चौक होते हुए पुणे गुरुद्वारा पहुंची […]
बलिय : श्री गुरुगोबिंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार की प्रातःकाल में प्रभातफेरी निकाली गयी. इस दौरान सिख समाज के लोगों ने वाहेगुरु वाहेगुरु की प्रभात फेरी नगर में निकाली जो नगर के गुरुद्वारा रोड से निकलकर टाउन हॉल रोड, विशुनीपुर चौराहा, ओकडेनगंज, चौक होते हुए पुणे गुरुद्वारा पहुंची इस दौरान सिख समुदाय की महिलाएं शबद कीर्तन का आती रहे आगे आगे पंज प्यारे चल रहे थे.
सिखों के दसवें गुरु साहिबे कमाल साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश उत्सव दो जनवरी को नगर के गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में मनाया जायेगा. इसके उपलक्ष्य में इस दिसंबर शनिवार से नगर में सिख समुदाय के लोगों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जा रही है.
सोमवार को घने कोहरे के बीच सिख समुदाय की महिलाए, पुरुषों एवं बच्चों ने गुरुद्वारा से प्रभातफेरी निकाली,जो गुरु दरबार में भजन कीर्तन के रूप में संपन्न हुई. सनबीम स्कूल अगरसंडा की तरफ से विशेष लंगर की व्यवस्था गुरुद्वारा के हॉल में की गयी. इस मौके पर पूर्व प्रधान व समाजसेवी मीडिया प्रभारी श्रवण सिंह में सभी साधु संगत के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया.
प्रभात फेरी में सरदार सुरजीत सिंह, सरदार जगजीत सिंह, सरदार इंद्रपाल सिंह, सरदार गुरबख्श सिंह, सरदार रविंद्र सिंह हड़ताली, सुरेंद्र सिंह, नवतेज सिंह, सरदार बलजीत सिंह, तजिंदर सिंह, बलवीर सिंह चावला, हरप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, विशाल सिंह, स्वर्ण सिंह, विश्वजीत सिंह, सागर सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि शामिल हुए. मीडिया प्रभारी ने बताया कि विशाल शोभायात्रा एक जनवरी को निकाली जायेगी.