कांग्रेस की जीत पर मनाया जश्न

बलिया : झारखंड विस चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौर गयी. इस दौरान पार्टी कार्यालय पर कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी की. इसके साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि यह मोदी सरकार के खिसकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 7:31 AM

बलिया : झारखंड विस चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौर गयी. इस दौरान पार्टी कार्यालय पर कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी की. इसके साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि यह मोदी सरकार के खिसकते जनाधार का नतीजा है.

कांग्रेस भवन पर सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनावी जीत पर झारखंड के युवा कांग्रेस प्रभारी जैनेंद्र पांडेय मिंटू के नेतृत्व में जमकर मिठाई बांटी गयी, इस दौरान युवा कांग्रेसी नेताओं ने पटाखा फोड़ कर खुशी का इजहार किया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि लगातार कांग्रेस कई प्रदेशों में जीत का जश्न मनाते चली आ रही है. जीत का क्रम बढ़ता ही जा रहा है. कई प्रदेशों में हम अपनी सरकार भी बनाये हैं. जिससे झारखंड की जनता ने कांग्रेस और सहयोगियों पर विश्वास किया है जिसके लिए हम कांग्रेसी जनता का आभार व्यक्त करते हैं. कांग्रेस एवं गठबंधन की सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगी.
इसी क्रम में शिवप्रताप ओझा, फुलबदन तिवारी, सत्य प्रकाश उपाध्याय मुन्ना,लल्लू सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, ओंकार तिवारी, रामधनी सिंह, हरकेश सिंह, पीएन शुक्ला, ओमप्रकाश पांडेय, श्रीनिवास, रमेश तिवारी, गिरीश कांत गांधी, विवेक ओझा, श्रीप्रकाश, अबुल फैज, अभिजीत कुमार सत्यम, अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ अजय सिंह, मोहम्मद शमीम आदि शामिल रहे.
भाजपा कार्यालय में बंद रहा ताला
कांग्रेस की झारखंड विधानसभा चुनाव के मतगणना के दौरान जीत की सूचना से जिला के भाजपा कार्यालय पर सन्नाटा पसर गया. कार्यालय में ताला बंद था और वहां कोई भी कार्यकर्ता नहीं था. भारतीय जनता पार्टी के नगर स्थित कार्यालय पर एक भी आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद नहीं रहे.
आलम यह रहा कि पूरे दिन कार्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा. कार्यकर्ता भी भारतीय जनता पार्टी के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय से दूर दूर ही दिखे. लेकर लोग तरह-तरह की अटकलें लगाते रहे वहीं कुछ लोगों का मानना था कि सरकार के कथनी करनी में अंतर की वजह से अब नतीजा दिखना शुरू हो गया है.

Next Article

Exit mobile version