नये साल की पार्टी मनाते समय गंगा में डूबा, मौत
नरहीं : नरहीं थाना अंतर्गत कोरंटाडीह पुलिस चौकी क्षेत्र के कोटवां नारायणपुर गांव में नये साल के अवसर पर गंगा नदी में लगभग आठ बजे नाव पर अपने दोस्तों के साथ नये साल की पार्टी मना रहे 16 वर्षीय किशोर की गंगा में डूबने से मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की […]
नरहीं : नरहीं थाना अंतर्गत कोरंटाडीह पुलिस चौकी क्षेत्र के कोटवां नारायणपुर गांव में नये साल के अवसर पर गंगा नदी में लगभग आठ बजे नाव पर अपने दोस्तों के साथ नये साल की पार्टी मना रहे 16 वर्षीय किशोर की गंगा में डूबने से मौत हो गयी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर रात तक उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला, दूसरे दिन किशोर का शव को गोताखोरों ने गहरे पानी में ढूंढ निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत:परीक्षण के लिये भेज दिया. उधर अपने इकलौते पुत्र को खोकर पिता का रोते-रोते बुरा हाल था.
मौत की सूचना नारायणपुर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. लोगों की मानें तो चार युवक नाव पर बैठकर पार्टी मना रहे थे, इस बीच किसी बात को लेकर लोग आपस में ही मारपीट करने लगे, इसी में सभी लोग पानी में गिर गये, तीन तो किसी तरह तैर कर बाहर निकल आये, लेकिन चौथा लड़का पानी में ही रह गया.
कोटवा नारायणपुर गांव निवासी राजेश राम का लड़का विशाल देर शाम अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गया था. वहां के लोगों की मानें तो पार्टी मनाते वक्त आपस में ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया और नाव पर ही मारपीट शुरू हो गयी.
जिसमें चार लड़के नाव से गंगा नदी में कूद गये. तीन लड़के तैर कर बाहर निकल गये जबकि राजेश राम का लड़का विशाल गंगा में ही डूब गया. पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से देर रात तक लड़के को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन रात और ठंड होने के कारण कामयाबी हाथ नहीं लगी.
सुबह होते ही पुलिस प्रशासन ने फिर गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में लड़के की तलाश शुरू की तो 8:30 बजे गहरे पानी से लड़के का शव बरामद हुआ. पुलिस ने पार्टी मना रहे लड़कों में से एक को हिरासत में लिया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से किसी प्रकार की तहरीर थाने में नहीं दी गयी थी. अपने इकलौते पुत्र को खोकर राजेश राम का रोते-रोते बुरा हाल था.