नगरा : बलिया-मऊ रेलवे ट्रैक को मऊ जनपद के मुबारकपुर में किसी सिरफिरे युवक ने काट दिया.संयोग रहा कि रेलवे ट्रैक पर कोई हादसा नहीं हुआ. युवक ने रेल पटरी पर धमकी भरा पत्र छोड़ दिया था. निशानदेही के आधार पर बलिया व मऊ की पुलिस पूरे दिन हांफती रही, लेकिन उसे वह युवक नहीं मिला. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ भी घटना की जानकारी होने पर नगरा थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
Advertisement
सिरफिरे युवक ने बलिया-मऊ ट्रैक काटा, छोड़ा धमकी भरा पत्र
नगरा : बलिया-मऊ रेलवे ट्रैक को मऊ जनपद के मुबारकपुर में किसी सिरफिरे युवक ने काट दिया.संयोग रहा कि रेलवे ट्रैक पर कोई हादसा नहीं हुआ. युवक ने रेल पटरी पर धमकी भरा पत्र छोड़ दिया था. निशानदेही के आधार पर बलिया व मऊ की पुलिस पूरे दिन हांफती रही, लेकिन उसे वह युवक नहीं […]
बलिया मऊ रेल खंड पर मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पुलिया के पास रेलवे ट्रैक दो इंच तक कटा हुआ था. सुबह गांव के लोग जब शौच करने के लिए उधर गये तो ट्रैक को कटा हुआ देखा. ट्रैक कटने के बाद भी कई ट्रेनें ट्रैक पर गुजर चुकी थी संयोग था कि कोई हादसा नहीं हुआ.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना गैंगमैन सहित रतनपुरा रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को दी. रेलवे ट्रैक के काटे जाने की सूचना से रेलवे विभाग सहित मऊ पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे. आनन फानन में मऊ पुलिस अधीक्षक व रेलवे के अधिकारी अपनी टीमें लेकर मौके पर पहुंच गये. वहां पर मिले एक पंपलेट के आधार पुलिस व रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि किसी सिरफिरे का काम है.
पंपलेट पर लिखी गयी बात के बारे में अधिकारियों ने बताया कि बलिया जनपद के नगरा थाने के एक गांव की लड़की से शादी कराने की बात लिखी हुई है. साथ ही यह धमकी भी है कि उससे शादी न कराने पर रेलवे ट्रैक काटने से भी बड़े हादसे को तैयार रहे. पत्र को आधार मानकर दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य व बलिया पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ अपनी पूरी टीम लेकर नगरा थाने पर गुरुवार की सुबह आ धमके.
जुड़े लोगों को पुलिस बुलाकर सिरफिरे की सुरागकसी में जुटी गयी. कई घंटों की मशक्कत के बाद ही पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. हालांकि पुलिस नगरा थाना के दो गांव को घंटों खंगालती रही. एडिशन एसपी संजय कुमार को जिम्मेदारी सौंप दोनों पुलिस अधीक्षक वापस जिला मुख्यालय लौट गये. समाचार लिखे जाने तक पुलिस तलाश में जुटी थी पर उसे सफलता हाथ नहीं लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement