ठंड और कोहरे में भी सुबह ही जुट जाती है बीबीटोला मंडी में भीड़

रानीगंज : हड्डी बेधक ठंड व घने कोहरे के बावजूद भी बीबी टोला में सुबह के समय लगने वाले सब्जी मंडी में सुबह सात बजे तक किसान अपना सब्जी उत्पाद लेकर तथा ग्राहक भी पहुंच जा रहे हैं. बीबी टोला में लगने वाले सुबह के समय इस सब्जी मंडी में आसपास के गांव के सब्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 7:34 AM

रानीगंज : हड्डी बेधक ठंड व घने कोहरे के बावजूद भी बीबी टोला में सुबह के समय लगने वाले सब्जी मंडी में सुबह सात बजे तक किसान अपना सब्जी उत्पाद लेकर तथा ग्राहक भी पहुंच जा रहे हैं.

बीबी टोला में लगने वाले सुबह के समय इस सब्जी मंडी में आसपास के गांव के सब्जी उत्पादक किसान अपनी सब्जियां लेकर आते हैं, और पिकअप मिनी ट्रक कमांडर मोटरसाइकिल आदि पर लादकर ले जाने वाले बलिया जनपद के प्रमुख बाजारों और बिहार के भोजपुर, सारण तथा सीवान जिलों के ग्रामीण अंचलों के सब्जी विक्रेता ग्राहक यहां से सब्जी लेकर जाते हैं.
खरीददार तो रात में ही अपने साधनों से यहां पहुंच जाते हैं. जबकि अगल बगल के गांव मिर्जापुर, बीबी टोला, बैरिया, चकिया, भरतछपरा, देवकीछपरा, चैता छपरा, भीखाछपरा आदि दर्जनों गांव के सब्जी उत्पादक किसान चार बजे भोर से ही अपनी सब्जी ओड़िया में रखकर या ठेलों के माध्यम से सुबह सात बजे तक बीवी टोला में पहुंच जाते हैं. इस बाजार की सबसे खास बात यह है कि यहां कोई बिचौलिया या दलाल नहीं होता. दूर-दूर से आने वाले क्रेता सीधे किसानों से मोलभाव करके अपने पसंद की थोक में सब्जी ले जाते हैं.
इस बाजार में आने वाली प्रमुख सब्जियों में गोभी, टमाटर, पत्तागोभी, मिर्च, सागा प्याज, शिमला मिर्च, धनिया पत्ता, मटर, लहसुन, बैगन, गाजर, लौकी, चुकंदर, साग और तरह-तरह के तत्कालिक समय में उत्पादित होने वाली सब्जियां होती हैं. सब्जी उत्पादकों का मिर्च का भाव गिर जाने से उनके खेती में घाटा होने की बात बताई जा रही है.
इस बाजार से सीमावर्ती बिहार राज्य के छोटे बड़े बाजारों में सब्जियां जाती हैं. वहां से सब्जी विक्रेता यहां रात में ही आकर सब्जी खरीद कर सुबह 10 बजे तक अपने बाजारों के लिए रवाना हो जाते हैं, और वहां दुकान लगाकर सब्जियों की बिक्री करते हैं. यह क्रम वर्षों से चल रहा है. ऐसे में यहां बिहार के ग्रामीण अंचलों में लगने वाले हाट बाजारों के व्यापारी सबसे ज्यादा यहां आते हैं.
बीबी टोला की सब्जी मंडी में से होकर सुबह के समय गुजरने वाले लोग हरी सब्जियों के इस मंडी से ललचाते हुए गुजरते हैं. बाहर जाने वाले लोग यहां से ताजी हरी सब्जियां खरीद कर दिल्ली, कोलकाता, पटना, लखनऊ, वाराणसी आदि जगहों पर ले जाते हैं. इस मंडी से निकलने वाले टमाटर, पत्ता गोभी, हरा मिर्च, बुलेट मिर्च व अचार लगाने वाला मिर्च बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के बाजारों तक जाता है. रात 10 बजे से यहां खरीददार व्यापारी जुटने लगते हैं. रात मे यहा रुकते है.

Next Article

Exit mobile version