15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखरों व कुंओं का हो रहा जीर्णोद्धार

बिहिया : राज्य में शराबबंदी पूरी तरह से सफल है. पीने वाला तो सल्फास भी खोज लेगा, जरूरत है शराब से तौबा करने की़. लोग शराब नहीं पीयेंगे तो बेचने वाले खुद ही दूसरे काम-धंधे में लग जायेंगे़ उक्त बातें पूर्व मंत्री सह जदयू राज्य परिषद के सदस्य श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने बिहिया में […]

बिहिया : राज्य में शराबबंदी पूरी तरह से सफल है. पीने वाला तो सल्फास भी खोज लेगा, जरूरत है शराब से तौबा करने की़. लोग शराब नहीं पीयेंगे तो बेचने वाले खुद ही दूसरे काम-धंधे में लग जायेंगे़ उक्त बातें पूर्व मंत्री सह जदयू राज्य परिषद के सदस्य श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने बिहिया में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा.

राज्य में कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि सब नियंत्रण में है. सरकार का सात निश्चय कार्यक्रम बेहतर तरीके से लागू किया जा रहा है़. जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत राज्य के जलाशयों, पोखरों व कुंओं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. श्री कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का तेजी से कायाकल्प हो रहा है.
शिक्षा का बजट 34 हजार करोड़ कर शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार कदम बढ़ा चुकी है. उन्होंने कहा कि जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में शीघ्र ही एक डिग्री कॉलेज खुलेगा, इसके लिए बिहिया प्रखंड में जमीन की तलाश की जा रही है. राज्य सरकार प्रत्येक अनुमंडल में एक डिग्री कॉलेज खोल रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि जगदीशपुर विधानसभा के जितौरा बरांव में साढ़े ग्यारह एकड़ जमीन में इंजीनियरिंग कॉलेज और साढ़े 23 एकड़ जमीन में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है.
जगदीशपुर प्रखंड के ककिला में 26 करोड़ की लागत से पोलिटेक्निक कॉलेज खोला जा रहा है. जदयू नेता ने एनडीए के नेताओं के बड़े बोल पर कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा है. पार्टी में किसी और के कुछ भी कहने का कोई मतलब नहीं है. इस मौके पर जदयू नेता लालबहादुर महतो समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें