विकास पुरुष थे कल्पनाथ राय

बलिया : मालदेपुर मोड़ पर युवा चेतना के तत्वावधान में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. कल्पनाथ राय जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि कल्पनाथ राय विकास पुरुष थे. आजीवन उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 2:56 AM

बलिया : मालदेपुर मोड़ पर युवा चेतना के तत्वावधान में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. कल्पनाथ राय जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि कल्पनाथ राय विकास पुरुष थे. आजीवन उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया. कहा की कल्पनाथ राय पूर्वांचल के गौरव थे आज के नेताओं को श्री राय के कार्यों से सीख लेनी चाहिये.

रोहित सिंह ने कहा कि मोदी-योगी सरकार फेल हो गयी है धर्म के आधार पर जनता को ठग कर शासन करने का प्रयास किया जा रहा है.सिंह ने कहा की हम गांव,गरीब,किसान,मजदूर और नौजवान की लड़ाई लड़ रहे हैं आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें संघर्ष करना होगा. देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गयी है और मोदी-योगी सरकार फैज पर बहस कर रही है.
2022 में जनता सरकार का गठन होगा. युवा चेतना सड़क पर विपक्ष की भूमिका निभा रही है. युवा चेतना का लक्ष्य हर घर खुशहाली पहुंचाना है. देश की आजादी के 72 सालों के बाद भी जनता को रोटी,कपड़ा और मकान की मूलभूत सुविधा नहीं मिल पायी. देश में अघोषित आपातकाल है हम नौजवानों को एकजुट होना होगा.
भाजपा सरकार गांवों के अस्तित्व को ख़त्म करने का प्रयास कर रही है जनता को सजग होना होगा. जयंती समारोह में मुन्ना पांडेय,चिराग उपाध्याय,पराग श्रीवास्तव,नसीराबाद ग्राम प्रधान संतोष पांडेय,अजय राय मुन्ना,मोहन सिंह,बैजू राय,नकुल राय,नरोत्तम बागी,अजय ओझा,गुड्डु सिंह,प्रियांशु राय निरहुआ,विनय राय गुड्डु,अरविंद राय,भगवान पांडेय आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version