14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजीकृत हुए सात मामले, निबटारा किसी का नहीं

नगरा : थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सहभाग किया. इस दौरान सात लोगों ने अपनी शिकायत का पंजीयन कराया पर किसी का भी समाधान मौके पर नहीं हो पाया. जमीन मामला होने के कारण जिलाधिकारी ने टीम बनाकर तत्काल मामले के निस्तारण का निर्देश दिया. शनिवार को […]

नगरा : थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सहभाग किया. इस दौरान सात लोगों ने अपनी शिकायत का पंजीयन कराया पर किसी का भी समाधान मौके पर नहीं हो पाया.

जमीन मामला होने के कारण जिलाधिकारी ने टीम बनाकर तत्काल मामले के निस्तारण का निर्देश दिया. शनिवार को नगरा थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया. आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रनाथ पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों को सुना. इस मौके पर सात फरियादियों ने अपनी शिकायतों का पंजीकरण कराया.
जिसमें से किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका. समाधान दिवस पर अधिकतर मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए थे, जिसमें डीएम चार टीमों को ताड़ीबड़ा गांव, परशुरामपुर, सरया बगडौरा गांव में भेजकर तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया. शेष मामलों को संबंधित कानूनगो व लेखपाल को सौंप कर शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया.
डीएम ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को जल्द निबटारा करें. शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. समाधान दिवस में एसडीएम विपिन जैन, प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय, कानूनगो जगजीतन राम,लेखपाल गिरजाशंकर सिंह, बलिराम सिंह, अमीरचंद सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
दोकटी प्रतिनिधि के अनुसार थाना परिसर पर आयोजित समाधान दिवस में विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह पहुंचे. यहां भी अधिकांश मामले भूमि विवाद का आया था जिसके समाधान के लिए कुछ मामले पुलिस के सुपुर्द और कुछ मामले जस्व विभाग को सौंप दिया गया. बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह दोकटी थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर अचानक पहुंच गये और फरियादियों की फरियाद स्वयं सुनने लगे.
कई फरियादियों ने पुलिस की शिकायत विधायक से की जिस पर बैरिया विधायक ने पुलिस कर्मियों से कहा कि जनता जनार्दन के प्रति संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मुरली छपरा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुटन राय के साथ छह की संख्या में लोगों ने लालगंज बाजार से बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी की शिकायत विधायक से की. विधायक ने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग को चेताया कि दुबारा ऐसी शिकायत मिली तो ठीक नहीं होगा. मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी बैरिया अशोक कुमार चौधरी व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बैरिया विधायक को आश्वासन दिया कि आगे से ऐसा नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें