शराब की तस्करी में तीन लोग िकये गये गिरफ्तार
बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नरही पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपित झारखंड के बोकारो जनपद के रहने वाले हैं. पुलिस तीनों आरोपियों के पास से कुल […]
बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नरही पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपित
झारखंड के बोकारो जनपद के रहने वाले हैं. पुलिस तीनों आरोपियों के पास से कुल 60 शीशी शराब कब्जे में लेने के साथ तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप की स्थिति है.
पुलिस की मानें तो इस गिरोह में अभी भी कई सदस्य है, जिन्हें पकड़े गये तस्करों की निशानदेही पर बहुत जल्द पकड़ लिया जायेगा. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गंगा नदी के किनारे बड़का खेत के पास एक तथा भरौली पुल के पास दो शराब तस्कर शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में है.
नरहीं थानाध्यक्ष बिना देर किए दो टीम बनाकर दोनों जगह भेज दिए. सूचना के मुताबिक दोनों जगह शराब तस्कर मौजूद थे, पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागने लगे, तब तक पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया. तलाशी लेने पर तीनों के पास से कुल 60 शीशी शराब बरामद हुई.
पकड़े गए आरोपीगण संतोष कुमार चौधरी पुत्र शिवमुनि चौधरी निवासी सेक्टर 9 ए रोड शिवशक्ति गायत्री मंदिर चिरूडीह थाना हरला जनपद बोकारो झारखंड, भरत चौधरी पुत्र शिवपूजन चौधरी निवासी बोकारो सिटी सेक्टर 9 सी स्ट्रीट 19 हनुमान मंदिर के पास बनबासा थाना हरला जनपद बोकारो झारखंड, छोटू चौधरी पुत्र शिवमुनि चौधरी निवासी सेक्टर 9ए रोड शिवशक्ति गायत्रि मंदिर चिरूडीह थाना हरला जनपद बोकारो झारखंड का रहने वाला है.