अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन जारी
बैरिया : स्थानीय तहसील परिसर में एसडीएम न्यायालय के सामने बैरिया तहसील बार के अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन व धरना शनिवार को 13वें दिन भी जारी रहा. जबकि 23 दिनों से तहसील के अधिवक्ता लगातार न्यायिक कार्यों के बहिष्कार पर हैं. बैरिया से अधिवक्ताओं के आंदोलन की आग अब पूरे जिले में फैल चुकी है. […]
बैरिया : स्थानीय तहसील परिसर में एसडीएम न्यायालय के सामने बैरिया तहसील बार के अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन व धरना शनिवार को 13वें दिन भी जारी रहा. जबकि 23 दिनों से तहसील के अधिवक्ता लगातार न्यायिक कार्यों के बहिष्कार पर हैं.
बैरिया से अधिवक्ताओं के आंदोलन की आग अब पूरे जिले में फैल चुकी है. पूरे जिले में आज न्यायिक कार्य ठप रहा. ऐसा अधिवक्ताओं का कहना था. धरना स्थल पर बैठे बैरिया तहसील बार के पूर्व मंत्री वसंत पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकरण में कल बलिया में हमारे संयुक्त बार की मीटिंग हुई.
जिसमें तय हुआ कि हम पूरे जिले में काम बंद कर देंगे. क्रिमिनल, सिविल, रेवेन्यू आदि सब आज बंद है. सोमवार को पूरे जनपद में अधिवक्ताओं द्वारा चक्का जाम का भी निर्णय बैठक में लिया गया है. कहे कि अब तो कानून के साख का सवाल खड़ा हो गया है.
यहां पर कानून को डैमेज किया जा रहा है. इसमें हमारे एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस व जनप्रतिनिधि सभी सहभागी हैं. मामला 392 में मुकदमा दर्ज होने के बाद एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होता है. महामंत्री ने सोमवार को जिला व समस्त तहसीलों पर अधिवक्ता संगठन द्वारा चक्का जाम की बात भी कही. इस अवसर पर देवेन्द्र मिश्र, ओमप्रकाश सिंह, अरुण श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद, मिथिलेश सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए निर्णायक लड़ाई की बात कही.