इंटरसिटी चलाने के लिए जीएम को दिया ज्ञापन

रसड़ा : उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक को पत्रक देकर इंटरसिटी ट्रेन को तत्काल चलाने और चलने वाली अन्य ट्रेनों की रसड़ा स्टेशन पर ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की मांग की. प्रदेश सचिव विशाल चौरसिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीएम को पत्रक सौंपकर मांग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 3:03 AM

रसड़ा : उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक को पत्रक देकर इंटरसिटी ट्रेन को तत्काल चलाने और चलने वाली अन्य ट्रेनों की रसड़ा स्टेशन पर ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की मांग की.

प्रदेश सचिव विशाल चौरसिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीएम को पत्रक सौंपकर मांग की कि रसड़ा रेलवे स्टेशन पर मुकम्मल व्यवस्था न होने से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
छपरा से वाराणसी वाया मऊ होकर चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन को तत्काल चलाने एवं भृगु एक्सप्रेस बलिया वाया रसड़ा- मऊ- आनंद विहार चलाए जाने की मांग की. इस मौके पर शिवजी तिवारी, आशुतोष पांडेय, सिंटू तिवारी, राजेश गौड़, मनजीत सिंह, दिनेश पांडेय, अखिलेश सोनी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version