अरविंद गिरि बने समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष

बलिया : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बलिया जिले के खड़सरा अजीजपुर निवासी अरविंद गिरि को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है. अरविंद गिरि के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से जिले के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है. अरविंद गिरि इससे पूर्व समाजवादी युवजन सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 6:34 AM

बलिया : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बलिया जिले के खड़सरा अजीजपुर निवासी अरविंद गिरि को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है. अरविंद गिरि के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से जिले के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है. अरविंद गिरि इससे पूर्व समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव थे.

एक वर्ष की आयु में ही पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद अरविंद ने बचपन से ही काफी संघर्ष किया. समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया के सानिध्य में आने के बाद समाजवादी विचारधारा से जुड़े अरविंद गिरि हिंदी साहित्य से स्नातकोत्तर और एलएलबी तक शिक्षा ग्रहण की है. पहली बार 2002 में अरविंद गिरि को समाजवादी युवसभा का विधानसभा रसड़ा का अध्यक्ष बनाया गया था, तब से अरविंद गिरि राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.
अरविंद गिरि ने प्रभात खबर को बताया कि युवजन सभा की कमान मिलने के बाद वे पूरे प्रदेश में युवाओं को समाजवादी पार्टी से जोड़ने तथा अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की मुहिम में कार्य करेंगे. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, संरक्षक मुलायम सिंह यादव, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार उत्तम को धन्यवाद भी ज्ञापित किया.

Next Article

Exit mobile version