बलिया : बैरिया तहसील परिसर में अधिवक्ता के साथ हुए मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद भी उदासीनता बरतते हुए गिरफ्तारी न करने से नाराज क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार के अधिवक्ताओं ने सोमवार को सिविल कोर्ट के बाहर सड़क जाम कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट बृज किशोर दुबे तथा सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये.
Advertisement
आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर जाम की सड़क
बलिया : बैरिया तहसील परिसर में अधिवक्ता के साथ हुए मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद भी उदासीनता बरतते हुए गिरफ्तारी न करने से नाराज क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार के अधिवक्ताओं ने सोमवार को सिविल कोर्ट के बाहर सड़क जाम कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट बृज […]
अधिवक्ताओं को काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम किसी भी हालत में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को चलने नहीं देंगे. इस मौके पर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई किये जाने की मांग की.
अधिवक्ताओं ने चेताया कि सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम जोरदार तरीके से आंदोलन करेंगे. इस मौके पर क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार की पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हो गयी है.
अधिवक्ताओं के साथ मारपीट करने वाले आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद भी क्षेत्रीय विधायक इशारे पर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. चेताया कि इस प्रकरण को अगर पुलिस ने तूल दिया तो हम लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ निर्णायक आंदोलन छेड़ने के लिए विवश होंगे. साथ ही प्रदेश सरकार की नीतियों का भी बहिष्कार करेंगे.
इस मौके पर अशोक सिंह, जेपी सिंह शिवाकांत यादव रामविचार यादव संजय सिंह हरेंद्र सिंह अशोक सिंह देवेंद्र सिंह नवीन सिंह अखिलेश सिंह, शैलेश कुमार सिंह, सतीश मिश्रा, अखिलेश सिंह, विवेकानंद सिंह, मनीष सिंह, जितेंद्र कुमार, अनिल सिंह, अजय सिंह,अरविंद सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement