वीजा, मास्टर कार्ड को पीछे छोड़ रुपे कार्ड निकला आगे
बलिया : कभी वक्त था कि जनपद बलिया में सिर्फ वीजा और मास्टरकार्ड का ही दबदबा था, लेकिन प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खोले जाने के बाद आज जनपद में वीजा और मास्टरकार्ड से ज्यादा रूपे कार्ड के यूजर्स बन गये हैं. मौजूदा समय में जनपद में कुल 13 लाख 762 खाताधारकों के पास […]
बलिया : कभी वक्त था कि जनपद बलिया में सिर्फ वीजा और मास्टरकार्ड का ही दबदबा था, लेकिन प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खोले जाने के बाद आज जनपद में वीजा और मास्टरकार्ड से ज्यादा रूपे कार्ड के यूजर्स बन गये हैं. मौजूदा समय में जनपद में कुल 13 लाख 762 खाताधारकों के पास रुपये कार्ड है. जबकि 9 लाख 73 हजार लोगों के पास वीजा और 4 लाख 74 हजार लोगों के पास मास्टर कार्ड है.
चार-पांच साल पहले तक यह आंकड़ा कुछ और था, लेकिन जनधन खाता खोलने के बाद सारे खाताधारकों को रुपे कार्ड उपलब्ध कराये गये हैं. लिहाजा इसकी संख्या में इतना ज्यादा इजाफा हुआ है.
अपने देश का पेमेंट गेटवे है रुपे कार्ड, उपभोक्ताओं की पहली पसंद
गौरतलव हो कि वीजा, मास्टर कार्ड दूसरे देशों का पेमेंट गेटवे है. जबकि रूपे भारत का पेमेंट गेटवे है, इस लिहाज से भी बैंक उपभोक्ताओं की पहली पसंद अब धीरे-धीरे रुपे कार्ड बनता जा रहा है. इसमें ट्रांजेक्शन कास्ट जहां कम है, वहीं प्रोसेसिंग भी बहुत जल्द होती है. रुपे डेबिट कार्ड दो शब्दों से मिलकर बना है.
से रुपया और पे अर्थात भुगतान. देश में धीरे-धीरे रुपे डेबिट कार्ड धारकों की संख्या बढ़ रही है. वैश्विक स्तर पर जिस तरह से वीसा, मास्टर कार्ड आदि काम करते हैं वैसे ही भारत में रुपे डेबिट कार्ड काम करता है.
रुपे कार्ड के बारे में आपको है पूरी जानकारी
रुपे एक घरेलू प्लास्टिक कार्ड है जिसे नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने लांच किया है. इसका उद्देश्य यह है कि देश में पेमेंट सिस्टम का एकीकरण किया जा सके.
यह दूसरे कार्ड जैसा ही है और सभी भारतीय बैंक, एटीएम, पीओएस टर्मिनल या इ-कॉमर्स वेबसाइट पर आसानी से चलती हैं.
रुपे कार्ड भी हाई एंड टेक्नोलॉजी चिप इएमवी (यूरो पे, मास्टर कार्ड, वीजा) के साथ आते हैं. खास तौर पर ज्यादा ट्रांजेक्शन के लिए ये चिप काफी महत्वपूर्ण हैं. इसमें कार्ड होल्डर की जानकारी के लिए माइक्रो प्रोसेसर वाले सर्किट लगे होते हैं.
रुपे कार्ड्स में ट्रांजेक्शन कॉस्ट कम होता है और इससे प्रोसेसिंग तेज होती हैं क्योंकि इसकी प्रोसेसिंग देश में ही होती है.