डीएम ने 187 मामलों में से मौके पर 27 को निबटाया

बिल्थरारोड : जिलाधिकारी श्रीहरि प्रसाद शाही की मौजूदगी में मंगलवार को तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ।जिसमें विभिन्न मामलों से जुड़ा हुआ187 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये, जिसमें अधिकतर मामले जमीन, राशन, आवास व बिजली से संबंधित थे. डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 27 मामलों को मौके पर ही निबटारा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 6:53 AM

बिल्थरारोड : जिलाधिकारी श्रीहरि प्रसाद शाही की मौजूदगी में मंगलवार को तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ।जिसमें विभिन्न मामलों से जुड़ा हुआ187 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये, जिसमें अधिकतर मामले जमीन, राशन, आवास व बिजली से संबंधित थे. डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 27 मामलों को मौके पर ही निबटारा कर दिया. वहीं अन्य मामले संबंधित विभाग को सौंप दिये.

जिलाधिकारी डॉ शाही बिल्थरारोड के तहसील के सभागार में तहसील समाधान दिवस में पहुंचे, जिसमें उनके समक्ष शिकायतकर्ताओं ने 187 मामले रखे. चरौवा निवासिनी शकुंतला देवी ने आगलगी की घटना में 8 पशुओं के मर जाने के बाद सरकार से मिलने वाली मुआवजा राशि के मामले को रखा.
गौरा निवासी सदलु बिजली के खंभा, कुंडैल नियामत अली निवासी संतोष कुमार राशनकार्ड, तीरनई खिजिरपुर निवासी वारिश अलीखान ने नाबदान का पानी निकास से संबंधित मामले की शिकायत की.
इन्दौली जमीन निवासी बेचन गोड़ जाति प्रमाण पत्र के का मामला और खंदवा निवासिनी उषा सिंह ने धमकी मिलने पर पुलिसिया कार्रवाई के मामले दिये. मौके पर एसपी देवेंद्र नाथ, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव, तहसीलदार जितेंद सिंह, सीओ रसड़ा श्रीकृष्ण प्रताप सिंह, उभांव थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह, यादवेंद्र पांडेय, खंड विकास अधिकारी विनय कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह व डॉ लालचंद शर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version