गोंदिया एक्सप्रेस को सांसद-विधायक ने दिखायी हरी झंडी
सुरेमनपुर : बहुप्रतिक्षित गोंदिया एक्सप्रेस (बरौनी-गोंदिया) ट्रेन का मंगलवार को ठहराव स्वीकृत होने के बाद सुरेमनपुर मे सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना की गयी. मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एसपीएस यादव, अपर वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार व सहायक […]
सुरेमनपुर : बहुप्रतिक्षित गोंदिया एक्सप्रेस (बरौनी-गोंदिया) ट्रेन का मंगलवार को ठहराव स्वीकृत होने के बाद सुरेमनपुर मे सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना की गयी.
मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एसपीएस यादव, अपर वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार व सहायक मंडल अभियंता सहित द्वाबा के सैकड़ों लोग मौजूद थे.
निर्धारित समय से एक घंटा दो मिनट विलंब से सुरेमनपुर पहुंची गोंदिया एक्सप्रेस के ड्राइवर व गार्ड का जोरदार स्वागत किया. वहीं अन्य ट्रेनों की मांग भी एडीआरएम के समकक्ष उठायी गयी. बतौर मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि गोंदिया ही नही अन्य जिस ट्रेन की भी यहां के लोगों को जरूरत होगी, वह सुरेमनपुर में रुकेगी. इस स्टेशन पर यात्री सुविधाएं और बढ़ाई जायेगी.
सांसद ने क्षेत्रीय लोगों से वादा लिया कि स्टेशन को साफ-सुथरा रखेंगे. सांसद ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर खपड़िया बाबा, महाराज बाबा, नरहरी बाबा, सुदिष्ट बाबा आदि संतों का चित्र लगवाने का आग्रह रेल प्रशासन से किया.
विधायक सुरेंद्र सिंह ने सुरेमनपुर मे गोंदिया एक्सप्रेस के ठहराव को अभूतपूर्व बताते हुए अन्य ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत कराने के लिए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व राज्य सभा सांसद नीरज शेखर का सहयोग लेकर रेलवे बोर्ड चेयरमैन विनोद यादव व रेलमंत्री पीयूष गोयल से आग्रह करने का वादा किया. विधायक ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के उपलब्धियों का बखान किया.
विधायक ने सीएए व एनआरसी के नाम पर लोगों को भड़काने का आरोप कांग्रेस के नेताओं पर लगाया, वहीं सपा को उनका सहयोगी कहा. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, विजयबहादुर सिंह, मूटन राय, अरविंद सिंह सेंगर, कांग्रेस नेता प्रभात सिह, रत्नेश सिंह, मंटू बिंद, नंदजी सिह, रौशन गुप्ता, निर्भय सिंह गहलौत आदि ने संबोधित किया. डीआरएम ने आश्वासन दिया कि जो भी संभव होगा सुरेमनपुर मे उपलब्ध कराया जायेगा.