11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई स्कूलों में मासूमों को नहीं मिले स्वेटर

बलिया : हाड़कपाऊं ठंड में जहां प्रशासन लगभग 15 दिन से स्कूल बंद कर बच्चों को ठंड से बचाने का प्रयास कर रहा है वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के गोदामों में स्वेटर रखे हैं पर विभागीय उदासीनता से बच्चों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. दो सप्ताह की छुट्टी के बाद जब सोमवार को परिषदीय […]

बलिया : हाड़कपाऊं ठंड में जहां प्रशासन लगभग 15 दिन से स्कूल बंद कर बच्चों को ठंड से बचाने का प्रयास कर रहा है वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के गोदामों में स्वेटर रखे हैं पर विभागीय उदासीनता से बच्चों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.

दो सप्ताह की छुट्टी के बाद जब सोमवार को परिषदीय स्कूलों को खोला गया तो बच्चे ठंड से ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे. कुछ बच्चे स्वेटर पहले जरूर नजर आए पर वे भी अपने परिजनों के प्रबंध पर. सरकारी वितरण वाला स्वेटर उन्हें मिला ही नहीं.
परिषदीय स्कूलों में इस बार स्वेटर वितरण की व्यवस्था का केंद्रीकरण करते हुए एक ही फर्म से पूरे जिले का स्वेटर क्रय किया गया था. फर्म ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और संबंधित नामित उपजिलाधिकारी को स्वेटर का नमूना दिखाया और पास करा लिया. फिर जिला और सभी बीआरसी पर स्वेटर उपलब्ध करा दिया.
स्वेटर की गुणवत्ता और साइज की बात तो अभी दूर है आधा ठंड बीत जाने के बाद भी सभी विद्यालयों तक स्वेटर पहुंच ही नहीं पाया. सागरपाली क्षेत्र तो या मालीपुर नगरा बहुत ऐसे विद्यालय मिले जहां स्कूल में स्वेटर वितरित ही नहीं हुआ था.
स्कूली बच्चे बिना स्वेटर ही स्कूल पहुंचे थे. स्वेटर न मिलने के बाबत अध्यापकों का कहना है कि बीआरसी पर स्वेटर है पर अब तक वितरण नहीं हो रहा है. ऐसे में वितरण सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है. पिछले 15 दिनों से विद्यालय बंद होने के कारण भी वितरण में विलंब हुआ है.
प्रभात खबर की पड़ताल में दर्जनों स्कूल मिले, जहां नहीं हुआ अबतक वितरण
33 बच्चों के शरीर पर नहीं थे स्वेटर, शेष बच्चों के पास पुराना स्वेटर था
मालीपुर प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय रनऊपुर(भीमपुरा नं 2) में अभी तक स्वेटर वितरित नहीं हुआ है. वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अवतार राम से पुछे जाने बताया की अभी बांटा नहीं गया है.
एक दो दिन में बाट दिये जाएंगे. वहीं कडाके के ठंड में बच्चे ठिठुरते दिखे. इस स्कूल में टोटल लगभग 130 बच्चे हैं जिसमें आज 55 बच्चे उपस्थित थे जिससे 33 बच्चों का स्वेटर नहीं था और शेष बच्चों के पास पुराना स्वेटर था.
सोहांव में अब तक बच्चों को स्वेटर नहीं मिला
नरही प्रतिनिधि के अनुसार ब्लॉक सोहांव में अब तक बच्चों को स्वेटर नहीं मिला है. न्याय पंचायत नरही के स्कूलों का भ्रमण किया तो प्राथमिक विद्यालय नंबर दो पर उपस्थित छात्रों में से किसी को भी इस सत्र में स्वेटर नहीं मिला है.
प्राथमिक विद्यालय करणपुरा के छात्रों को भी अब तक विभाग से स्वेटर मिलने के संदर्भ में कोई सूचना नहीं मिली है. प्राथमिक विद्यालय बड़ौरा व उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ौरा के बच्चों को स्वेटर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है.
खंड शिक्षा अधिकारी सुनील पटेल का कहना है कि ब्लॉक के चार न्याय पंचायतों में आंशिक रूप से स्वेटर का वितरण हुआ है चुका है. विभाग द्वारा भेजे गए स्वेटर साइज में काफी छोटे व गुणवत्ता में काफी खराब थे इसलिए अब तक इनको बच्चों में वितरित नहीं किया गया है.
विभाग से संपर्क करके इनको वापस करके दूसरे दूसरे स्वेटर मंगाने की बात कही. ज्ञात हो कि जनवरी की 7 तारीख हो चुकी है और ठंडी समाप्ति की ओर अग्रसर है और बच्चों को स्वेटर मिलने की आशा जनवरी में प्रतीत नहीं हो रही है.
किसी भी बच्चे में साइज से नहीं आ रहा स्वेटर
हल्दी प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षा क्षेत्र बेलहरी अंतर्गत 92 आवासीय विद्यालयों में लगभग आधी से अधिक ठंडी बीत जाने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बेलहरी ब्लॉक अंतर्गत विद्यालयों के बच्चों को स्वेटर तो नसीब कराया लेकिन सारे स्वेटर एक ही साइज के दो या तीन नंबर के होने के कारण किसी भी बच्चे में साइज से नहीं आ रहा है. इससे बच्चे स्वेटर मिलने के बाद भी बच्चे पहनने से कतरा रहे हैं. बताते चले कि शिक्षा क्षेत्र बेलहरी में 70 प्राथमिक व 22 उच्च प्राथमिक विद्यालय है.
इस वर्ष पड़े रेकार्ड तोड़ कड़ाके की ठंड के बाद भी इन विद्यालयों के बच्चों के लिए स्वैटर विभाग द्वारा नहीं दिया गया. विद्यालयों में बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए आते थे. जब विभाग की नींद खुली तो अधिकारियों ने इस माह ठंड कम होने पर 6 जनवरी को सभी विद्यालयों में स्वैटर वितरित कराया. लेकिन स्वैटरों का साइज सही नहीं होने के कारण अधिकांश बच्चे 7 जनवरी को स्वैटर पहन कर नहीं आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें