खुली बैठक में कोटे की दुकान का आवंटन

नवानगर (बलिया) : सरकारी कोटे की दुकान की आवंटन को लेकर विकासखंड नवानगर अंतर्गत ग्राम पंचायत भरथाव में सोमवार को श्री सती माता मंदिर प्रांगण में खुली बैठक का आयोजन किया गया. इसमें ग्राम पंचायत भरथाव के ही दो ग्रामीण बाबूलाल राजभर पुत्र बहादुर राजभर लालबाबू गिरी ने कोटे की दुकान के लिये अपनी उम्मीदवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 6:56 AM

नवानगर (बलिया) : सरकारी कोटे की दुकान की आवंटन को लेकर विकासखंड नवानगर अंतर्गत ग्राम पंचायत भरथाव में सोमवार को श्री सती माता मंदिर प्रांगण में खुली बैठक का आयोजन किया गया. इसमें ग्राम पंचायत भरथाव के ही दो ग्रामीण बाबूलाल राजभर पुत्र बहादुर राजभर लालबाबू गिरी ने कोटे की दुकान के लिये अपनी उम्मीदवारी दर्ज की.

चुनाव में ग्रामीणों ने हाथ उठाकर अपना मत दिया, जिसमें बाबूलाल राजभर को 274 मत मिले. वहीं दूसरी तरफ लालबाबू गिरी को 364 मत. अधिक मत मिलने के बाद ग्राम प्रधान शारदा देवी के प्रस्ताव पर उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने लालबाबू गिरि को कोटे की दुकान का आवंटन कर दिया.
इस दौरान खुली बैठक में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी नवानगर पीएन त्रिपाठी, एडीओ पंचायत जयप्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर बालमुकुंद मिश्रा, संतोष पाठक, गुड्डू पाठक, सत्येंद्र नाथ पाठक, देवेंद्र पाठक, लव गिरी, राम पूजन गिरी, श्रवन राम व अनुपम पाठक, अवधेश सिंह, राकेश सिंह, सरल पाठक, टंडन वैद्य, मोतीचंद, विरेन्द्र राजभर, अजय राजभर, विजय शंकर पाठक व गिरीश नारायण पाठक आदि लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version