यज्ञशाला जीर्णोद्धार में मिली देवी की प्रतिमा
रसड़ा(बलिया) : क्षेत्र के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल लखनेश्वरडीह किला के श्रीहरि विष्णु भगवान मंदिर के बगल स्थित यज्ञशाला के जीर्णोद्धार के दौरान जमीन से प्राचीन समय में स्थापित किला की देवी मां की प्रतिमा पायी गयी. प्रतिमा मिलने की सूचना पाकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. मौके पर पहुंच लोगों […]
रसड़ा(बलिया) : क्षेत्र के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल लखनेश्वरडीह किला के श्रीहरि विष्णु भगवान मंदिर के बगल स्थित यज्ञशाला के जीर्णोद्धार के दौरान जमीन से प्राचीन समय में स्थापित किला की देवी मां की प्रतिमा पायी गयी.
प्रतिमा मिलने की सूचना पाकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. मौके पर पहुंच लोगों ने पूजा-पाठ शुरू कर दिया. मंदिर के पुजारी दीनदयाल दास जी महाराज ने बताया कि यज्ञशाला का जीर्णोद्धार मजदूरों द्वारा कराया जा रहा है.
कुछ मजदूर यज्ञशाला के फर्श से मिट्टी निकाल रहे थे, इसी दौरान एक बड़ा पत्थर उन्हें दिखाई दिया. बाद में उसकी खुदाई करने पर पत्थर पर बनायी गयी मां की स्थापित प्रतिमा देखी गयी. मंदिर पर रहे रमेश सिंह यादव, राघव जी वैद्य, गणेश मिश्रा, रामायण गुप्ता, रमाकांत यादव, हरिओम निषाद, अशोक यादव, रामायण राजभर आदि ने मां की प्रतिमा मां मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है.