सुबह कोहरे में थमी वाहनों की रफ्तार शाम में ठिठुरन से ठहरी जिंदगी
बलिया : मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार चल रहा है. मंगलवार की सुबह भी घने कोहरे की चादर रही, जिससे सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी थम गयी. दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंट गया. सुबह करीब 10 बजे तक धूप भी खिल गयी. हालांकि बादलों की आवाजाही के बीच दिन ढ़लने तक धूप और छांव […]
बलिया : मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार चल रहा है. मंगलवार की सुबह भी घने कोहरे की चादर रही, जिससे सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी थम गयी. दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंट गया. सुबह करीब 10 बजे तक धूप भी खिल गयी. हालांकि बादलों की आवाजाही के बीच दिन ढ़लने तक धूप और छांव का दौर जारी रहा.
मौसम विभाग के अनुसार वार्म फ्रंट की वजह से यह स्थिति हुई है. आने वाले सप्ताह भर में ठंड का दोबारा वार बलिया सहित पूर्वांचल के लोगों को झेलना पड़ेगा. वहीं आने वाले दिनों में बादलों की सक्रियता के बीच सप्ताह भर में बूंदाबांदी की भी संभावना व्यक्त की जा रही है.
दो दिनों में हो सकती हैं पूर्वांचल में बारिश : पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में उत्तरी हवाओं के असर से ठंड अभी बना हुआ है. इसके चलते धूप का असर भी कम होते ही गलन और ठिठुरन बढ़ जा रही है. पूर्वांचल में वार्म फ्रंट का असर बरकरार है.
ऐसे में 24 घंटे के अंदर ठंड फिर से बढऩे की संभावना है. मंगलवार को दिनभर बादल छाये रहे. पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में दो दिनों के भीतर बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है.
24 घंटों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी
बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी है, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई अंतर नहीं रहा. अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह कोहरा छंटा तो दिन भर धूप भी खिली रही, जिससे ठंड से लोगों को मामूली राहत मिली. वैसे सुबह गलन बढ़ गयी थी. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर आवागमन भी प्रभावित हुआ. केवल इक्का-दुक्का सवारी वाहन ही दिखे.
बहुत जरूरी होने पर लोगों निजी बाइक या कार से निकले. दिन में हवा का झोंका बंद रहने के कारण ठिठुरन से भी निजात मिली. दिन में मौसम साफ रहा तो लोगों ने फुर्सत से अपना काम भी निबटा लिया. शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी हलचल बढ़ गयी. हालांकि शाम को फिर से मौसम ने करवट लिया और ठंड बढ़ गयी.