खपड़िया बाबा की समाधि पर की गयी महाआरती

लालगंज : मुनीश्वरा नंद जी महाराज खपड़िया बाबा की 35 वीं पुण्यतिथि बुधवार को संकीर्तन नगर में मनायी गयी. इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के बीच खपड़िया बाबा के परम शिष्य व क्षेत्र के महान संत श्री हरिहरानंद नंद जी ने उनके समाधि पर महाआरती की. इस वर्ष पौष पूर्णिमा के अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 7:29 AM

लालगंज : मुनीश्वरा नंद जी महाराज खपड़िया बाबा की 35 वीं पुण्यतिथि बुधवार को संकीर्तन नगर में मनायी गयी. इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के बीच खपड़िया बाबा के परम शिष्य व क्षेत्र के महान संत श्री हरिहरानंद नंद जी ने उनके समाधि पर महाआरती की.

इस वर्ष पौष पूर्णिमा के अवसर पर 2 बजकर 10 मिनट पर श्री हरिहरानंद जी ने अपने गुरु खपड़िया बाबा के समाधि पर महाआरती की. इस अवसर पर बलिया जनपद सहित देश के कोने-कोने से आये श्रद्धालुओं ने खपड़िया बाबा की जय.
और श्री हरिहरानंद जी की जय के जयकारे लगाये. महाआरती में भाग लेने लिए आये दिल्ली, खुर्जा, मैनपुरी, एटा, वाराणसी, देवरिया,आरा, छपरा व बलिया जनपद के काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. खपड़िया बाबा के निर्वाण दिवस को लेकर विगत कई महीनों से 108 दिवसीय रामचरित मानस पाठ , महारुद्रद्वय महायज्ञ व वरिष्ठ पीठाधीश्वर वेदांती जी का आध्यात्मिक प्रवचन का भी आयोजन किया गया.
महाआरती में प्रमुख रूप से वीरेंद्र दास व दर्जनों पुरोहितों के साथ-साथ बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, धर्मबीर उपाध्याय, अमर सिंह, अरविन्द सिंह, योगेंद्र उपाध्याय,धर्मपाल सोनी,राकेश सिंह,दिलीप सिंह,महेंद्र सोनी,तपेश्वर सिंह,उमाशंकर राय,सुरेंद्र प्रसाद तथा संतोष स्वर्णकार आदि उपस्थित रहे. महारुद्रद्वय महायज्ञ की पूर्णाहुति बृहस्पतिवार व विशाल भंडारा शुक्रवार को आयोजित होगा.

Next Article

Exit mobile version