13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म

आरा : मानव शृंखला की संपूर्ण गतिविधियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनायी जायेगी. इसको लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचीबद्ध एजेंसी इनफोकस एडवरटाइजर पटना की टीम ने भोजपुर का दौरा कर मानव शृंखला तैयारी कार्य का जायजा लिया. जिलाधिकारी से भेंट कर संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरा से शृंखला […]

आरा : मानव शृंखला की संपूर्ण गतिविधियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनायी जायेगी. इसको लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचीबद्ध एजेंसी इनफोकस एडवरटाइजर पटना की टीम ने भोजपुर का दौरा कर मानव शृंखला तैयारी कार्य का जायजा लिया. जिलाधिकारी से भेंट कर संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी ली.

उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरा से शृंखला निर्माण का फोटो लिया जायेगा. वहीं, शृंखला निर्माण के महत्वपूर्ण रूटलाइन पर 10 टीमों के द्वारा गतिविधियों की शूटिंग भी की जायेगी. इस दौरान जिले की महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रमों को कैमरे में कैद किया जायेगा तथा उसे फिल्म में जगह दी जायेगी.
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों का साक्षात्कार तथा महत्वपूर्ण धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों में को जगह दिया जायेगा. इस प्रकार भोजपुर की पावन भूमि पर निर्मित अटूट मानव शृंखला के भव्य, आकर्षक एवं ऐतिहासिक स्वरूप को फिल्म के माध्यम से जीवंत बनाया जायेगा.
बुधवार को तरारी एवं पीरो में सरकारी एवं गैर सरकारी व्यक्तियों ने मशाल जुलूस निकाला. गुरुवार को कृषि भवन से तीन प्रचार वाहन शहर के विभिन्न मार्गों में प्रचार-प्रसार के लिए निकाले जायेंगे. साथ ही कृषि भवन परिसर से मोटरसाइकिल जुलूस निकलेगा, जिसे जिलाधिकारी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
मानव शृंखला की सफलता को ले निकाला मशाल जुलूस : तरारी. मानव शृंखला को सफलता को ले मशाल जुलूस निकाला गया. जल-जीवन-हरियाली को लेकर तरारी प्रखंड मुख्यालय में बननेवाली मानव शृंखला के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए मशाल जुलूस निकाला गया.
मशाल जुलूस का नृत्य प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक चंदन और सीओ अजय मनी ने किया. मशाल जुलूस में शामिल बीएलओ सत्यनारायण राय, दयानिधि सिंह, रूपेश सिंह, महेश मौआर, भुनेश्वर मलिक शामिल आदि शामिल थे.
मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर शपथ ग्रहण : आरा. चरपोखरी के जीविका ग्राम संगठन ने 19 जनवरी को शराबबंदी, बाल विवाह बंदी और जल जीवन हरियाली के लिए जागरूकता पैदा करने को लेकर बनायी जानेवाली मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान जीविका की दीदीयों सहित अन्य लोगों ने शृंखला को सफल बनाने हुआ इसका प्रचार प्रसार करने का शपथ लिया.
मानव शृंखला की सफलता को निकाला मशाल जुलूस
पीरो. प्रखंड के मोहनटोला गांव में मानव शृंखला की सफलता को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया. तिलाठ पंचायत के मुखिया गुप्तेश्वर राय के नेतृत्व में निकाले गये जागरूकता मशाल जुलूस में बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी रंजीत कुमार, तिलाठ ग्राम कचहरी के सरपंच राम आसन राय, उप प्रमुख अरुण कुमार सिंह, विमल राय, अनिल कुमार, समेत कई अन्य गण्यमान्य लोग शामिल थे.
इस दौरान बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लोगों के हित में जल-जीवन-हरियाली मिशन, शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूलन जैसे कार्यक्रम सूबे की सरकार द्वारा चलाये जा रहे. इन कार्यक्रमों को लेकर जन जागरूकता के लिए 19 जनवरी को मानव शृंखला प्रस्तावित है. बीडीओ ने लोगों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील की.
मानव शृंखला की सफलता के लिए निकाला कैंडल जुलूस : बिहिया. प्रखंड में आगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला की चल रही तैयारियां काफी तेज हो गयी हैं. सरकारी स्तर पर इसके आयोजन को लेकर लगातार मंथन व बैठकों का दौर भी तेज हो गया है.
इसी क्रम में बुधवार की शाम को नगर पंचायत कार्यालय बिहिया द्वारा कैंडल जुलूस निकाला गया, जिसमें दर्जनों की संख्या में नप कर्मियों ने भाग लिया. कैंडल मार्च का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित ने किया. नप कर्मियों का यह कैंडल जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर समाप्त हो गया.
इस दौरान लोगों को मानव शृंखला में भाग लेने की कर्मियों द्वारा अपील की गयी. कैंडल मार्च में नप कर्मी प्रधान सहायक गौरव कुमार, रविशंकर राय, मुबारक, कमलेश कुमार राय, गुड़िया देवी, सूरज महतो, सुनील कुमार, नीतू देवी, अनीता देवी, ललीता देवी, राम ईश्वर प्रसाद, केसरी सेवा संस्थान के सचिव पप्पू कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें