सिकन्दरपुर : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन के लिए 19 जनवरी को गोरखपुर में आयोजित भाजपा की रैली की तैयारी बैठक गुरुवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में हुई.
Advertisement
सीएए को लेकर फैलायी जा रही है गलतफहमी
सिकन्दरपुर : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन के लिए 19 जनवरी को गोरखपुर में आयोजित भाजपा की रैली की तैयारी बैठक गुरुवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में हुई. तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय परिषद के सदस्य माधव प्रसाद गुप्ता ने कहा […]
तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय परिषद के सदस्य माधव प्रसाद गुप्ता ने कहा कि विपक्ष के द्वारा नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जो भ्रांतियां फैलायी जा रही है वह पूरी तरह से निराधार है. इसी के तहत गोरखपुर में एक रैली का आयोजन किया गया है. जिस रैली में सिकंदरपुर क्षेत्र से 25 हजार कार्यकर्ता जायेंगे. बैठक में कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गयी.
रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह लोगों को संबोधित करेंगे. इस तैयारी बैठक में मुख्य रूप से डॉ उमेश चंद, अजय शर्मा, पानमती प्रजापति, बैजनाथ पांडेय, गौरी शंकर वर्मा, ओम प्रकाश यादव, लाल बचन शर्मा, डब्ल्यू खरवार, शशि दुबे, विनोद शंकर गुप्ता, रामायण गुप्ता, कन्हैया रावत, धर्मेंद्र कुमार, त्रिभुवन मिश्रा, राधेश्याम, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता गणेश प्रसाद सोनी तथा संचालन चंद्रभान गुप्ता ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement