सहतवार : नगर पंचायत सहतवार में सभासद के निधन से रिक्त हुए वार्ड संख्या आठ में सभासद पद पर गुरुवार को विमला देवी का निर्वाचन हो गया. मतगणना के बाद विमला देवी ने भाजपा समर्थित निर्मला देवी को बड़े अंतर से हराया. मतगणना पूरी होने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने विमला देवी को प्रमाण पत्र सौंप दिया. विमला देवी वर्तमान चेयरमैन सरिता सिंह व उनके पति पूर्व चेयरमैन नीरज सिंह गुड्डू द्वारा समर्थित थीं
Advertisement
सभासद पद पर भाजपा की निर्मला देवी को हरा विमला हुई निर्वाचित
सहतवार : नगर पंचायत सहतवार में सभासद के निधन से रिक्त हुए वार्ड संख्या आठ में सभासद पद पर गुरुवार को विमला देवी का निर्वाचन हो गया. मतगणना के बाद विमला देवी ने भाजपा समर्थित निर्मला देवी को बड़े अंतर से हराया. मतगणना पूरी होने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने विमला देवी को प्रमाण पत्र […]
सुबह बांसडीह तहसील में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ. शुरुआत से ही नीरज सिंह समर्थित विमला देवी अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे दिखी. विमला देवी को जहां 490 मत मिले वहीं भाजपा समर्थित निर्मला देवी को 152 मत से ही संतोष करना पड़ा. जैसे जैसे मतगणना पूर्णता की ओर पहुंचती गयी भाजपा और एक अन्य उम्मीदवार के समर्थक मतगणना स्थल से खिसकने लगे.
विमला देवी के समर्थकों ने विजय जुलूस निकाल बांसडीह से सहतवार तक गए. इस दौरान निर्वाचित विमला देवी ने कहा कि मतदाताओं ने जो मुझ पर विश्वास किया है तो उनके भरोसे को सदैव कायम रखूंगी.
कहा कि नगर में विकास में वार्ड संख्या आठ अलग ही चमकता दिखेगा इस तरह का वातावरण तैयार किय जाएगा. चेयरमैन के आग्रह पर मुहर लगाकर लोगों ने विकास को मुहर लगायी है. इस दौरान नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि सहतवार नगर पंचायत वार्ड संख्या आठ की जनता बधाई की पात्र है जिसने एक योग्य उम्मीदवार को निर्वाचित कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement