409.5 करोड़ की लागत से बनेंगे गंगा व घाघरा पर दो पक्के पुल

बलिया : गंगा व घाघरा नदी पर दो पक्के पुल के लिए सरकार ने 409.56 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृत दे दी है. सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के जिम्मे पुल के साथ ही एप्रोच मार्ग और सुरक्षात्मक कार्य कराना है. दोनों परियोजनाओं की स्वीकृति राज्यपाल से मिलने के बाद सरकार ने प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 3:11 AM

बलिया : गंगा व घाघरा नदी पर दो पक्के पुल के लिए सरकार ने 409.56 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृत दे दी है. सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के जिम्मे पुल के साथ ही एप्रोच मार्ग और सुरक्षात्मक कार्य कराना है. दोनों परियोजनाओं की स्वीकृति राज्यपाल से मिलने के बाद सरकार ने प्रथम किस्त की राशि अवमुक्त कर दी है. बैरिया विधान सभा क्षेत्र में शिवपुर के पास गंगा नदी पर पुल का निर्माण होना है. सरकार ने 233.54 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है.

इसमें सेतु निगम को 182.09 करोड़ रुपये की लागत से पक्का पुल बनवाना है. लोक निर्माण विभाग को 51.45 करोड़ रुपये की लागत से पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग और सुरक्षात्मक कार्य करवाना है. प्रथम किस्त के रूप में 62.84 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त हुई है.
दूसरा पुल घाघरा नदी पर बनना है. चांदपुर के सामने प्रस्तावित पुल के लिए 176.02 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति मिली है. 117.83 करोड़ रुपये से सेतु निगम पक्का पुल का निर्माण करायेगा. वहीं, 58.18 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग को पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य के लिए मिले हैं.
घाघरा नदी पर चांदपुर के सामने पुल के लिए मिले 176.2 करोड़ रुपये
दोनों पुलों के लिए यूपी सरकार ने पहली किस्त की राशि अवमुक्त की
शासन का निर्देश, संबंधित योजना पर ही खर्च होगी राशि
दोनों परियोजनाओं के लिए पहली किस्त अवमुक्त करने के साथ ही शासन की ओर से निर्देश है कि उक्त राशि संबंधित परियोजनाओं पर ही खर्च की जाये.
उप सचिव राजेश कुमार अग्रवाल की ओर से इसी महीने प्रमुख अभियंता (विकास)/ विभागाध्यक्ष- लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर बलिया के दो पुलों के साथ ही प्रदेश में सात नये पुलों के लिए 77.23 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त अवमुक्त करने की जानकारी दी है. इसमें लखनऊ, मीरजापुर, सुल्तानपुर, बागपत व प्रयागराज में भी पुल का निर्माण कराना है.
विभाग ने बता दिया, नौरंगा के पास है शिवपुर
गंगा नदी पर शिवपुर घाट के पास पक्का पुल निर्माण की स्वीकृति से एक ओर जहां जिले के पूर्वी छोर पर बसे गांवों के लोगों में खुशी है, वहीं गंगा पार नौरंगा के ग्रामीणों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही. हालांकि शासन स्तर से पुल निर्माण की मंजूरी यह कहकर दी गयी है कि नौरंगा के पास शिवपुर घाट पर पक्का पुल का निर्माण कराना है. दरअसल, नौरंगा से शिवपुर की दूरी करीब 15 किलोमीटर होगी.
बलिया-बैरिया मार्ग पर दयाछपरा ढाले से उतरकर नौरंगा के ग्रामीण घर जाते हैं. या इसी रास्ते से जिला व तहसील मुख्यालय आते हैं. लंबे समय से वे पक्का पुल की मांग कर रहे थे. उम्मीद भी जगी थी. इस बीच शिवपुर घाट पर पक्का पुल की घोषणा हो गयी. दयाछपरा से शिवपुर करीब 15 किलोमीटर पूरब है. यानि, जिला मुख्यालय से जाने में करीब 30 किलोमीटर का सफर तय करना होगा.

Next Article

Exit mobile version