पीएनबी के जांच शिविर में मरीजों की हुई जांच
आरा : पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के साथ-साथ आमलोगों को कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व निर्वाह के अंतर्गत स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वाणिज्यिक बैंकों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. इसी कड़ी में स्टेशन रोड पंजाब नेशनल बैंक के शाखा परिसर में कॉरर्पोरेट सामाजिक दायित्व निर्वाह (सीएमआर) के तहत […]
आरा : पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के साथ-साथ आमलोगों को कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व निर्वाह के अंतर्गत स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वाणिज्यिक बैंकों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.
इसी कड़ी में स्टेशन रोड पंजाब नेशनल बैंक के शाखा परिसर में कॉरर्पोरेट सामाजिक दायित्व निर्वाह (सीएमआर) के तहत बैंक के ग्राहकों एवं आम जन के लिए पंजाब नेशनल बैंक शाखा स्टेशन रोड आरा एवं रेलीगेयर बीमा कंपनी के संयुक्त रूप से मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में सैकड़ों मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी. वहीं, मुफ्त में जरूरत के अनुसार दवाएं भी दी गयीं.
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय के मंडल प्रमुख दीपक शर्मा, मुख्य प्रबंधक विजय कुमार तथा शाखा स्टेशन रोड की शाखा प्रमुख रुचि चंद्रा, पंजाब नेशनल बैंक की मार्केटिंग टीम की ओर से अजीत कुमार, सर्वज्ञान कुमार, बृज कुमार, कृष्ण कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे. वहीं, रेलीगेयर बीमा कंपनी के आनंद मोहन एवं मृगेंद्र कुमार उपस्थित थे. चिकित्सकीय परामर्श एवं जांच के लिए डॉ उज्ज्वल कुमार (जेनरल फिजिशियन), डॉ अमिता कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) एवं उनकी जांच टीम के सदस्य चिकित्सा जांच शिविर में शामिल थे.